उत्तराखंड में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरी बैन, एक ही गांव के 13 लोगों की मौत

author-image
एडिट
New Update
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरी बैन, एक ही गांव के 13 लोगों की मौत

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार, 31 अक्टूबर को बड़ा हादसा हुआ है। यहां देहरादून (Dehradun Accident) के चकराता में एक यूटिलिटी वैन खाई में गिर गई। वैन बायला से विकासनगर जा रही थी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोगों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया। वैन में सवार सभी यात्री एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ (PMNRF) की ओर से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

सीएम धामी ने शोक व्यक्त किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Dhami) ने देहरादून जिले के चकराता में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन से राहत एवं बचाव अभियान को तेज करने और घायलों को तत्काल मेडिकल हेल्प उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

PMNRF 13 people died Dehradun Accident देहरादून उत्तराखंड में हादसा The Sootr Accident in Uttarakhand PM Narendra Modi Uttarakhand