BALASORE. ओडिशा के बालासोर में 2 जून को एक नहीं बल्कि 3 ट्रेन आपस में टकरा गई। हादसा इतना भयावह रहा कि देखते ही देखते मौतों का आंकड़ा 30 से बढ़कर 233 तक पहुंच गया। कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर से हावड़ा जानेवाली दूरंतो एक्सप्रेस दो हाई प्रोफाइल ट्रेन और एक मालगाड़ी है। रेलवे बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक 2 जून की शाम 7:20 बजे बहनागा बाजार स्टेशन के पास यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा की ओर जा रही थी। तो इसी दौरान कई डिब्बे पटरी से उतरकर गिर गए। वहीं दूसरी ओर शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस इस एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गई। इसके बाद सामने से आ रही मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे से भी टकरा गई। इस घटना में 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना हैं। घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भेजा गया है।
रेस्क्यू आपरेशन जारी
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 233 पहुंचने के बाद यहां रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अस्पतालों में घायलों का अंबार लग गया है, वहीं ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
पश्चिम बंगाल से 6 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना
ओडिशा के बालासोर में हुई दुर्घटना में अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार घटनास्थल पर 6 सदस्यीय टीम भेज रही है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रूप से मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को दुर्घटनास्थल पर टीम भेजने और यात्रा कर रहे पश्चिम बंगाल के लोगों की मदद करने का निर्देश दिया।
ये ट्रेन हुई रद्द
- गाड़ी संख्या 08411(बालासोर-भुवनेश्वर)
ये ट्रेन हुई डायवर्ड
- गाड़ी संख्या 12820 (आनंद विहार-भुवनेश्वर) दिनांक 02.06.23 को नेताजी एस.सी. बोस जंक्शन गोमो-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-जारोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट करके चलाई जा रही है।
मृतक के परिजनों को रेल मंत्रालय देगा 10 लाख मुआवजा
ओडिशा में हुए इस भयावह ट्रेन हादसे में 233 लोगों की जानें गई हैं। रेल मंत्राय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का ऐलान कर दिया गया है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। मामूली रूप से चोटिलों के लिए 50,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
PMO ने भी जारी की अनुग्रह राशि
पीएम मोदी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपए, घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। PMO ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पीएमओ कार्यालय ने इस बाबत ट्वीट किया, 'ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।