LUCKNOW. गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड मामले में रोजाना नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हत्या में शामिल आरोपियों में से एक लवलेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वो प्रयागराज में अतीक से मिल चुका है। इतना ही नहीं, वह अतीक के गैंग में भी शामिल होने वाला था, लेकिन किसी कारण से वह गैंग ज्वॉइन नहीं कर पाया। तो वहीं अब प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी हो रही है। दरअसल, प्रयागराज में बीते पांच दशकों से अतीक अहमद विधायक और सांसद भी बने, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अतीक अहमद पर शिकांजा कसना शुरू हुआ और हत्या, फिरौती, अवैध कब्जा, डकैती जैसे मामलों में उसके ऊपर सौ से ज्यादा केस दर्ज किए गए।
वर्चस्व देख हुआ था डॉन का कायल
अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले आरोपियों में शामिल लवलेश तिवारी ने एसआईटी को बताया कि जब वो अतीक से मिला तो वो चकिया दफ्तर में सोफे पर बैठा हुआ था। उसके आस-पास बंदूक लिए उसके लोग खड़े हुए थे। अतीक के सामने की तरफ बड़े-बड़े कारोबारी और व्यापारी जमीन पर दरी में बैठे हुए थे। अतीक का ये वर्चस्व देखकर वो गैंग जॉइन करना चाहता था।
13 अप्रैल से होटल में थे तीनों आरोपी
पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि इन्होंने अपने मोबाइल फोन एक होटल में छिपाए हुए हैं। दरअसल, इन तीनों ने प्रयागराज के एक होटल में 13 अप्रैल से ढेरा जमाया हुआ था। एक-एक कर के तीनों मौके पर जाते थे और रेकी कर के पूरे प्लान को बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर होटल के कमरे से दो मोबाइल बरामद किए है, हालांकि इनमें सिम नहीं मौजूद थे।
ये भी पढ़े...
आपके रेल टिकट पर कोई और कर सकता है यात्रा, जानिए इसके लिए रेलवे की क्या है शर्त
वेब सीरीज की चर्चाएं शुरू
सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद के अपराध से लेकर सियासत तक के पूरे सफर को इस वेब सीरीज में जगह दी जाएगी। बीते शनिवार को मुंबई के एक फिल्म डायरेक्टर के प्रयागराज आने से वेब सीरीज बनाने की चर्चा जोर पड़कर रही है। यह वेब सीरीज मिर्जापुर से भी भयंकर होगी। मुंबई से आई रिसर्च टीम उसके अपराध, परिवार और फिर काल्विन अस्पताल में हुई उसकी हत्या पर जानकारी जुटाएगी। सीरीज का नाम चकिया या उससे मिलता जुलता कुछ हो सकता है।
माफिया बनने से सांसद और बॉलीवुड के संबंध होंगे उजागर
प्रयागराज हत्याकांड की इस वेब सीरीज में अतीक के अपराध करने के तरीके, थाने में दर्ज मुकदमे, पीड़ित लोग, अरबों की बेनामी संपत्ति और सफेदपोशों से लेकर अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ गठजोड़ को अलग-अलग एपिसोड में दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज में माफिया के बॉलीवुड इंडस्ट्री से संबंधों को भी दिखाने की तैयारी है। बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।