आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में इस तरह के पोस्टर लहराने पर होगा एक्शन, दर्शकों को चेतावनी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में इस तरह के पोस्टर लहराने पर होगा एक्शन, दर्शकों को चेतावनी

NEW DELHI. इस वक्त आईपीएल का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है। हर कोई अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मैच देखने जाना चाहता है। अगर आप भी आईपीएल मैच देखने के लिए स्टेडियम जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है, नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।



CAA और NRC के विरोध के पोस्टर लहराने पर होगा एक्शन



4 शहरों के स्टेडियम में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (NRC) के विरोध के पोस्टर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर स्टेडियम में ऐसे पोस्टर लहराए तो कार्रवाई की जाएगी। दिल्ल, मोहाली, हैदराबाद और अहमदाबाद के स्टेडियम में दर्शकों के लिए वॉर्निंग जारी की गई है।



CAA और NRC विरोधी पोस्टर प्रतिबंधित सामानों में शामिल



मैच की टिकट बिक्री करने वाले पेटीएम इनसाइडर ने स्टेडियम में प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट जारी की है। इसमें CAA और NRC से जुड़े पोस्टर भी शामिल हैं।



BCCI अधिकारी ने याद दिलाई फीफा वर्ल्ड कप की गाइडलाइंस



किसी भी स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान राजनीतिक या अन्य मुद्दों के पोस्टर लहराने की अनुमति नहीं दी जाती है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने फीफा वर्ल्ड की गाइडलाइंस को याद दिलाया. जिसमें किसी को भी राजनीतिक, धार्मिक या अन्य किसी तरह के स्लोगन से जुड़े पोस्टर स्टेडियम में ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई थी।


फीफा वर्ल्ड कप गाइडलाइन सीएए और एनआरसी के पोस्टर बैन स्टेडियम में पोस्टर बैन BCCI fifa world cup guideline caa and nrc poster ban बीसीसीआई IPL-2023 poster ban in stadium आईपीएल 2023
Advertisment