अडानी मामले में आया White House का बयान, भारत को लेकर कह दी ये बात

अमेरिका में गौतम अडानी पर अपनी कंपनी को सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अब इस मामले में White House का बयान सामने आया है। 

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय अरबपति गौतम अडानी ( Gautam Adani ) को अमेरिका से झटका लगा है। अमेरिका में उन पर अपनी कंपनी को सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दरअसल, अडानी ग्रुप पर सोलर और ग्रीन एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट लेने के लिए हजारों करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है। ये पूरा मामला अडानी ग्रीन एनर्जी और एक अन्य फर्म एज्योर पावर से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि इन प्रोजेक्ट्स से अडानी समूह को अगले 20 वर्षों में करीब 2 अरब डॉलर का मुनाफा होने की उम्मीद थी। अब इस मामले में White House का बयान सामने आया है।

क्यों विवाद में है Gautam Adani और उनका प्रोजेक्ट, जानें पूरा मामला

व्हाइट हाउस का बयान

White House की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका इन आरोपों से पूरी तरह अवगत है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) और न्याय विभाग (DoJ) इस पर अधिक जानकारी दे सकते हैं। जीन-पियरे ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत नींव पर टिके हैं और इस मुद्दे से दोनों देशों के संबंध प्रभावित नहीं होंगे।  

रिश्तों पर नहीं पड़ेगा असर

प्रेस सचिव ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के संबंध उनके लोगों और द्विपक्षीय सहयोग पर आधारित हैं।  उन्होंने कहा, हमने अन्य मामलों में भी समाधान की दिशा में काम किया है, और इस मुद्दे पर भी ऐसा ही होगा। इस मामले पर अंतिम बयान SEC और DoJ ही देंगे। आपको बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे सख्ती से जांचा जाएगा।  

अमेरिका में अडानी पर लगे आरोपों की लिस्ट...                              

  1. अमेरिका के निवेशकों से धोखाधड़ी

  2. सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए रिश्वत

  3. भारतीय अफसरों को रिश्वत ऑफर की

  4. करीब 2110 करोड़ रुपये रिश्वत ऑफर

  5. निवेशकों, बैंकों को अंधेरे में रखा

  6. निवेशकों से 3 बिलियन डॉलर जुटाए

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Crisis Gautam Adani Gautam Adani News businessman Gautam Adani कारोबारी गौतम अडानी Gautam adani Solar and Green Energy Contract