अडानी ग्रुप 6500 करोड़ रुपए का लोन लेने की तैयारी में, कंपनी यह पैसा नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए जुटा रहा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अडानी ग्रुप 6500 करोड़ रुपए का लोन लेने की तैयारी में, कंपनी यह पैसा नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए जुटा रहा

NEW DELHI. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पिछले तीन माह से सुर्खियों में रहा गौतम अडाणी ग्रुप करीब 6500 करोड़ रुपए (800 मिलियन डॉलर) जुटाने की तैयारी में है। बताते हैं अडाणी ग्रुप यह पैसा नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए जुटा रहा है। एक्सपर्ट ने बताया कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से यह अडाणी ग्रुप की सबसे बड़ी उधारी हो सकती है। अडाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी, इसके बाद अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई। 





बैंकों से बात कर रहा अडाणी ग्रुप





नाम ना उजागर करने की शर्त पर लोगों ने बताया कि गौतम अडाणी की अगुवाई वाली ग्रुप सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन, डीबीएस बैंक लिमिटेड, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और स्टैंडर्ड चार्टर्ड से फंड जुटाने के लिए बातचीत कर रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि फाइनेंसिंग का साइज 700 मिलियन से करीब 800 मिलियन डॉलर के बीच हो सकता है। हालांकि, अभी प्लान और फाइनेंसिंग का साइज फाइल नहीं है और यह अलग भी हो सकता है। 





ये भी पढ़ें...















अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी





अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 2 महीने में 55 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2023 को बीएसई में 1194.20 रुपए के स्तर पर थे। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 27 अप्रैल 2023 को बीएसई में 1853.80 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में भी तेज रिकवरी हुई है। अडाणी पोर्ट्स के शेयर 2 फरवरी 2023 को बीएसई में 462 रुपए पर थे, जो कि 27 अप्रैल 2023 को बीएसई में 660.90 रुपए पर बंद हुए हैं



गौतम अडाणी gautam adani group gautam adani adani group will take loan adani group 6500 crore loan adani hindenburg report गौतम अडाणी ग्रुप अडाणी ग्रुप लोन लेगा अडाणी ग्रुप 6500 करोड़ लोन अडाणी हिंडनबर्ग रिपोर्ट