आदि कैलाश के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे हैं। अब तक 17000 से अधिक यात्री ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन कर चुके हैं। आपको बताते चलें कि इस साल प्रशासन ने दो मई से आदि कैलाश ( Adi Kailash ) और ओम पर्वत ( Om Parvat ) के दर्शन के लिए यात्रियों को इनर लाइन परमिट देने शुरू किए। इसके बाद से ही बड़ी संख्या में यात्री यहां पहुंच रहे हैं। एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि दो मई से 17 जून तक 17 हजार 955 इनर लाइन परमिट ( inner line permit ) जारी हो चुके हैं। पिछले साल लगभग 15 हजार पास जारी हुए थे।
दो दिन बंद रहेगा इनर लाइन परमिट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 21 जून को योगा दिवस पर आदि कैलाश ( ज्योलिंगकांग ) में कार्यक्रम के चलते 19 और 20 जून को इनर लाइन परमिट जारी नहीं होंगे। मुख्यमंत्री 20 जून को गुंजी में रात्रि विश्राम करेंगे। एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ज्योलिंगकांग (14 हजार 5 सौ 00 फुट ) स्थित आदि कैलाश में कार्यक्रम के लिए जिले के सभी विभाग तैयारी में जुटे हैं।
पीएम मोदी की यात्रा के बाद भक्तों की संख्या में इजाफा
पिछले साल अक्तूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) की आदि कैलाश यात्रा ( Adi Kailash Yatra ) के बाद विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में यात्री आदि कैलाश दर्शन को उमड़ रहे हैं। इससे होटल, होम स्टे, वाहन संचालकों के चेहरे भी खिले हुए हैं। ग्राम गुंजी के होम स्टे संचालक अर्चना गुंज्याल, प्रियंका गुंज्याल, नाबी के मदन नबियाल, कुटी के कुंवर सिंह कुटियाल ने बताया कि यात्रियों की लगातार आवाजाही से सभी को अच्छा रोजगार मिला है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें