NEW DELHI. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। देशभर में समारोह की धूम है। वहीं राम मंदिर से जुड़ी फर्जी खबरों को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। मीडिया को फर्जी खबरों से बचने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि माहौल बिगाड़ने वाली खबरें फैलाने से बचें।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी
सूचना और प्रसारण मंत्रालय से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ अनवैरिफाइड, भड़काऊ और फर्जी मैसेज फैलाए जा रहे हैं। जो सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पीएम नरेंद्र मोदी इसी दिन अयोध्या आएंगे। वे करीब 4 घंटे रुकेंगे। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 12 बजकर 20 मिनट से 1 बजे तक होगा।
CJI समेत 5 जजों को न्योता
अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच के 5 जजों को भी न्योता दिया गया है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा पूर्व CJI रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।