AI ( Artificial intelligence ) की चुनौतियों को लेकर लगातार बात हो रही है। अब एक एआई ऐप PadhAI ने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल यूपीएससी प्रीलिम्स ( UPSC- PRE ) को सिर्फ सात मिनट में ही क्रेक कर कमाल कर दिया। और नंबर भी 200 में से 170…
UPSC Prelims 2024 Result : टॉप 10 में शामिल एआई
यह सभी जानते हैं कि हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा में फेल हो जाते हैं। इस साल रविवार को हुई यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर का स्तर काफी कठिन बताया गया है। इसी परीक्षा में AI App PadhAI ने 200 में से 170 अंक हासिल किए हैं। PadhAI ने सिर्फ 7 मिनट में पेपर कंप्लीट कर लिया। बता दें कि यूपीएससी प्रीलिम्स में 100 अंक हासिल करना भी बड़ी बात मानी जाती है। इसी के साथ PadhAI ने अपना नाम टॉप 10 में दर्ज करवा लिया है।
एक्सपर्ट ने किया एनालिसिस
PadhAI ऐप को आईआईटीयन्स की एक टीम ने तैयार किया है। रविवार को यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के खत्म होने के बाद PadhAI ने दिल्ली में स्थित एक होटल में सार्वजनिक रूप से इसे अटेंप्ट किया था। स्पेशल फॉर्मेट में आयोजित हुए इस एग्जाम में यूपीएससी कम्युनिटी, एजुकेशन सेक्टर और मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित थे। इस बेहद खास इवेंट को यूट्यूब और livestreampadhaiai पर लाइव भी किया गया।
thesootr links
UPSC Prelims 2024 I Artificial Intelligence I UPSC Exam Preparation I PadhAI App Features I IITians Crack UPSC I 7 मिनट में यूपीएससी क्रेक | What is PadhAI App | How AI App PadhAI Cracked UPSC Prelims 2024 I