अतुल सुभाष सुसाइड केस पर कंगना रनौत बोलीं- 99% केस में पुरुषों की गलती

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस को लेकर नई बहस छिड़ी हुई है। अब इस मामले में बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि 99 प्रतिशत शादियों में पुरुषों की गलती होती है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Atul Subhash Suicide Caseन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में (Atul Subhash Suicide Case ) देशभर में चर्चा जोरों पर है। यूपी के रहने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर सोमवार को घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। जान देने से से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। साथ ही अपनी पीड़ा बताते हुए वीडियो भी बनाया था। सुसाइड नोट में  AI इंजीनियर ने पत्नी निकिता और उसके परिवार वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। अब इस सुसाइड केस को लेकर नई बहस छिड़ है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बेतुका बयान सामने आया है।

99 फीसदी मामले में पुरुषों की गलती

AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत  (BJP MP Kangana Ranaut) ने कहा कि एक गलत महिला के उदाहरण के आधार पर जितनी महिलाओं को प्रतिदिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे नकारा नहीं जा सकता। शादी में 99 प्रतिशत मामलों में पुरुषों की ही गलती होती है, जिसके कारण ऐसी गलतियां होती हैं।

मामला बहुत निंदनीय है...

कंगना रनौत ने कहा कि उनका वीडियो दिल दहलाने वाला है। मामले को लेकर मैं स्तब्ध हूं। यह मामला साम्यवाद, समाजवाद और नारीवाद से जुड़ा हुआ है। अगर शादी के रिश्ते के लोग धंधा बना लेंगे तो ये सब निंदनीय है। करोड़ों की कमाई जो उनकी योग्यता से परे है, मामला बहुत निंदनीय है... लेकिन हमें दूसरी महिलाओं को प्रताड़ित करने के लिए एक गलत महिला का उदाहरण प्रस्तुत नहीं करना चाहिए। 

ऐसे मामलों के लिए बननी चाहिए अलग बॉडी

बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा कि उनसे (अतुल सुभाष) करोड़ों रुपए की मांग की जा रही थी, जो उनकी क्षमता से परे था। यह अत्यंत निंदनीय है। युवाओं पर इस प्रकार का बोझ नहीं डालना चाहिए। उनकी सैलरी के मुकाबले वह (अतुल सुभाष) द्वारा तीन से चार गुना ज्यादा राशि प्रदान की जा रही थी। जिसके दबाव में आकर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। इस मामले की समीक्षा अवश्य की जानी चाहिए। इसके साथ ही, ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए एक अलग बॉडी का गठन भी आवश्यक है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, उत्तर प्रदेश के रहने वाले 34 साल के अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अतुल बेंगलुरु में प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर थे। अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का एक सुसाइट नोट छोड़ा था जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और ससुराल वालों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए है। अब मामले में पत्नी निकिता समेत 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो

अतुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी निकिता सिंघानिया ने केस खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपए की मांग की है, जबकि तलाक के बदले बच्चे की देखभाल और हर महीने दो लाख रुपए का गुजारा भत्ता मांगा गया। निकिता के पिता की शादी के बाद बीमारी के चलते मौत हुई थी, लेकिन ससुराल के लोगों ने हत्या का केस दर्ज करा दिया। अतुल ने न्याय की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने आपबीती सुनाते हुए जो वीडियो बनाया उसे X के मालिक एलन मस्क और अमेरिकी राष्टपति को डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कंगना रनौत का बयान Atul Subhash Suicide Case अतुल सुभाष सुसाइड केस BJP MP Kangana Ranaut सुसाइड नोट AI इंजीनियर अतुल सुभाष कंगना रनौत न्यूज बीजेपी सांसद कंगना रनौत दिल्ली न्यूज बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत