AIATSL में सीनियर सुपरवाइजर पदों पर सीधी भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
AIATSL में सीनियर सुपरवाइजर पदों पर सीधी भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

BHOPAL.नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। AIR INDIA Airport Services Limited भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जो उम्मीदवार एयर इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन करने का शानदार मौका होगा। इस भर्ती में  सीनियर सुपरवाइजर समेत अन्य पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। भर्ती में कुल 480 पदों पर आवेदक का चयन किया जाएगा जिसमें शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगे। योग्य उम्मीदवार AIATSL की आधिकारिक साइट https://www.aiasl.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 30 मई तक का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए AIATSL की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.....



पदों का विवरण




  • मैनेजर-रैंप/ मेंटेनेंस


  • डिप्टी मैनेजर रैंप/मेंटेनेंस

  • सीनियर सुपरवाइजर-रैंप/मेंटेनेंस

  • जूनियर सुपरवाइजर-रैंप/मेंटेनेंस

  • सीनियर रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव

  • रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव

  • यूटिलिटी एजेंट एंड रैंप ड्राइवर

  • टर्मिनल मैनेजर- पैसेंजर

  • डिप्टी टर्मिनल मैनेजर-पैसेंजर

  • दुपटी ऑफिसर-पैसेंजर

  • टर्मिनल मैनेजर- कार्गो



  • आवेदन कैसे करें



    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AIR INDIA Airport Services Limited की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiasl.in/ पर  30 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    AIATSL में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास डिप्लोमा / आईटीआई / 10 वीं कक्षा / डिग्री / पीजी / 12 वीं कक्षा / बी.एससी नर्सिंग, स्नातक होना चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस आवेदन के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई फीस नहीं देनी है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 21 साल से 55 साल होना जरुरी है।



    इतनी होगी सैलरी



    सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 55 हजार रूपए  से 75 हजार रूपए तक सैलरी दी जाएगी।



    चयन प्रक्रिया



    AIATSL  नौकरी में Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।



    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



    NPCIL में डिप्टी मैनेजर समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई


    How to Apply आवेदन कैसे करें AIR INDIA AIR INDIA Airport Services Limited Notification released for AIATSL Recruitment एयर इंडिया एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड एआईएटीएसएल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी