AIIMS में निकली कई पदों पर नियुक्तियां, जानें किस राज्य ने निकाली 1.70 लाख शिक्षक पदों पर भर्तियां, NHM पंजाब में भी नौकरियां

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
AIIMS में निकली कई पदों पर नियुक्तियां, जानें किस राज्य ने निकाली 1.70 लाख शिक्षक पदों पर भर्तियां, NHM पंजाब में भी नौकरियां

BHOPAL.AIIMS में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। AIIMS में नौकरी करने का बेहतर मौका है।  AIIMS द्वारा बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार सीनियर रेजिडेंट समेत अन्य 528 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। ये भर्ती  मुंबई - महाराष्ट्र, कोलकाता - पश्चिम बंगाल, दिल्ली - नई दिल्ली, चेन्नई - तमिलनाडु के लिए निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।  इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 28 जुलाई 2023 से पहले की पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की वेबसाइट https://www.aiims.edu/ देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का नाम







  • एनेस्थिसियोलॉजी पेन मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर



  • ओंको. एनेस्थेसियोलॉजिस्ट


  • पॉलिस्टीवे मेडिसिन


  • कार्डिएक-एनेस्थिसियोलॉजी


  • न्यूरो-एनेस्थिसियोलॉजी






  • आवेदन फीस





    इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 3000 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 2400 रूपए आवेदन फीस है। पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन फ्री है।





    शैक्षणिक योग्यता





    आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। AIIMS आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से Post graduate/ MD/ DNB/ DM  को पूरा करना होगा।





    आयुसीमा





    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 45 साल होनी चाहिए।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 18 हजार 750 रूपए से 9 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    चयन प्रक्रिया





    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चयन प्रक्रिया  Interview/ Computer Based test/ Merit List में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।







    • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...







    1.बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी





    शिक्षक बनने के लिए तैयारी कर रहे है,तो खबर आपके लिए है। शिक्षक बनने अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास बिहार में नौकरी पाने का शानदार मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बिहार राज्य में कुल 170461 शिक्षकों की बम्पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट https://bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 12 जुलाई का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.....





    पदों का विवरण







    • प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5)



  • माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9-10)


  • स्नातकोत्तर शिक्षक (कक्षा 11-12)






  • आवेदन फीस





    इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 950 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 400 रूपए है।





    शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट + बी.एड होनी चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 35 साल होनी चाहिए।





    चयन प्रक्रिया





    बिहार स्कूल शिक्षक जॉब्स के लिए बीपीएससी द्वारा उम्मीदवारों के चयन लिखित परीक्षा, मेरिट सूची और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।





    2.एनएचएम पंजाब मे कई पदों पर नियुक्तियां





    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब  द्वारा हाउस सर्जन के 523 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार जो इस भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार एनएचएम पंजाब की आधिकारिक साइट https://www.nhm.punjab.gov.in/ के माध्यम से 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





    पदों का विवरण







    • ग्रेजुएट इलेक्ट्रिकल



  • ग्रेजुएट सिविल


  • ग्रेजुएट वाणिज्य एवं लेखा संकाय    


  • ग्रेजुएट मानव संसाधन शाखा


  • तकनीकी (डिप्लोमा) इलेक्ट्रिकल


  • तकनीकी (डिप्लोमा) सिविल






  • आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    शैक्षणिक योग्यता





    आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनएचएम पंजाब आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से  एमबीबीएस  डिग्री होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 37 साल होनी चाहिए।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 60 हजार रूपए से 70 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    3.IIT खड़गपुर में स्टाफ नर्स समेत अन्य पदों पर भर्ती





    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर ने स्टाफ नर्स समेत अन्य 153 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे IIT Kharagpur की वेबसाइट hhttps://invest.mp.gov.in/ पर जाकर 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।





    पदों का विवरण







    • जूनियर एग्जीक्यूटिव



  • जूनियर टेक्निकल ऑफिसर


  • जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट


  • जूनियर इंजीनियर /जूनियर आर्किटेक्ट


  • मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन (फिजियोथेरेपी)


  • स्टाफ नर्स


  • सीनियर लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट


  • फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर


  • असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर ग्रेड - II


  • जूनियर असिस्टेंट


  • जूनियर टेक्नीशियन / जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट


  • सिक्योरिटी इंस्पेक्टर


  • ड्राइवर ग्रेड -II






  • शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार B.E/ B.Tech पास होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    IIT Kharagpur में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 30 साल होनी चाहिए।





    आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 21 हजार 700 रूपए से 1 लाख 12 हजार 400 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    चयन प्रक्रिया





    इस भर्ती के लिए कैंडिडेट को  Written test, Trade test देना होगा। उम्मीदवार के प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।





    4.एसपीएमसीआईएल  में कई पदों पर भर्ती





    टेक्नीशियन बनने के लिए तैयारी कर रहे है,तो खबर आपके लिए है। टेक्नीशियन बनने अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का शानदार मौका है। सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कुल 64 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार SPMCIL की आधिकारिक साइट https://www.spmcil.com/hi/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 15 जुलाई का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





    पदों का विवरण







    • जूनियर टेक्नीशियन



  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट


  • जूनियर बुलियन असिस्टेंट






  • शैक्षणिक योग्यता





    आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। SPMCIL आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से  ITI Pass/ Graduation Degree  डिग्री होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    SPMCIL में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 28 साल होनी चाहिए।





    आवेदन करने की फीस





    इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 200 रूपए है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 18 हजार 780 रूपए से 77 हजार 160 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    चयन प्रणाली





    सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा। एसपीएमसीआईएल चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे आधिकारिक पीडीएफ अधिसूचना जरूर चेक करें।





    Indian Navy भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...









    Bumper recruitment in AIIMS Bihar Teacher Recruitment Staff Nurse Recruitment in IIT Kharagpur Security Printing & Minting Corporation of India Ltd. NHM Punjab एम्स में बंपर भर्ती बिहार शिक्षक भर्ती आईआईटी खड़गपुर में स्टाफ नर्स भर्ती सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एनएचएम पंजाब