वायुसेना ने फाइटर प्लेन मिग-21 की उड़ान पर लगाई रोक, राजस्थान में 8 मई को क्रैश हुए विमान की जांच तक नहीं उड़ान भरेंगे मिग-21

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
वायुसेना ने फाइटर प्लेन मिग-21 की उड़ान पर लगाई रोक, राजस्थान में 8 मई को क्रैश हुए विमान की जांच तक नहीं उड़ान भरेंगे मिग-21

NEW DELHI. इंडियन एयरफोर्स ने लड़ाकू विमान मिग-21 की उड़ान पर रोक लगा दी है। ये फैसला राजस्थान में क्रैश हुए मिग-21 की जांच पूरी होने तक लागू रहेगा। आपको बता दें कि 8 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया था। इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी। एयरफोर्स कक्स अधिकारियों का कहना है कि हादसे की वजहों का पता लगने तक मिग विमान उड़ान नहीं भरेंगे। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि मिग-21 लड़ाकू विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि 8 मई को हुई दुर्घटना की जांच अभी भी जारी है। इसके दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।





साल 1963 में वायुसेना में हुआ था शामिल





मिग वैरिएंट के पहले बेड़े को 1963 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और भारत ने बाद के दशकों में 700 से अधिक मिग-वैरिएंट के विमान खरीदे थे। IAF को अपने पुराने लड़ाकू बेड़े को बदलने में मदद करने के लिए, रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल फरवरी में 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ ₹48,000 करोड़ का सौदा किया था। 





मिग -21 से हुए 400 से ज्यादा हादसे





आपको बता दें कि 1960 के दशक की शुरुआत में वायुसेना में शामिल किए गए जाने के बाद अभी तक 400 से ज्यादा मिग -21 विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं।





योजना बनाकर मिग-21 को बाहर करेगी वायुसेना





भारतीय वायुसेना में केवल तीन मिग -21 स्क्वाड्रन काम कर रहे हैं और उन सभी को 2025 की शुरुआत में चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा। राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ फाइटर जेट एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था जब वो क्रैश कर गया। इस हादसे में पायलट को मामूली चोटें आईं थी।IAF के पास 31 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन हैं जिनमें तीन मिग -21 बाइसन वेरिएंट शामिल हैं।





बीते दो सालों में हुए बड़े हादसे





- 5 जनवरी 2021: राजस्थान के सूरतगढ़ के पास मिग-21 क्रैश हो गया. पायलट सुरक्षित रहे।





- 17 मार्च 2021: कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन के दौरान ग्वालियर के पास मिग-21 क्रैश हो गया। इसमें ग्रुप कैप्टन शहीद हो गए।





- 21 मई 2021: पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट शहीद हो गए।





- 25 अगस्त 2021: राजस्थान के बाड़मेर के पास ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया. पायलट सुरक्षित रहे।





- 24 दिसंबर 2021: जैसलमेर में मिर-21 विमान हादसे का शिकार हो गया। इसमें पायलट शहीद हो गए।





- 28 जुलाई 2022: बाड़मेर में मिग-21 का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। दोनों पायलट शहीद हो गए।



वायुसेना का विमान हादसे का शिकार Indian Air Force राजस्थान में गिरा विमान भारतीय वायुसेना air force plane crash victim plane crashed in rajasthan mig-21