वायुसेना का फाइटर जेट मिग- 29 क्रैश, आसमान में ही प्लेन में लग गई थी आग

वायुसेना का फाइटर विमान नाईट प्रशिक्षण मिशन पर था। तकनीकी खराबी के कारण फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इसमें जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। कोर्ट ने ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
फाइटर जेट मिग-29 क्रैश
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Air Force Fighter Jet MiG-29 Crashes : राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 (fighter jet MiG-29) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट में आसमान में ही आग गई थी जिसके बाद वो क्रैश हुआ और जोरदार धमाका हुआ। यह हादसा बाड़मेर के कवास इलाके में हुआ। फिलहाल पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि फाइटर प्लेन का पायलट घटनास्थल से लगभग 7-8 किमी दूर नेशनल हाईवे पर मिला।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार फाइटर जेट प्रशिक्षण मिशन पर था।  इसी दौरान विमान में तकनीकी गड़बड़ी हो गई। इसकी वजह से विमान में आग लग गई और विमान कैश हो गया। इसको लेकर वायुसेना ने बयान भी जारी किया है। 

पहले भी कई बार हो चुके हादसे 

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि हादसा बाड़मेर उतरलाई एयरबेस के पास हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब मिग-29 हादसे का शिकार हुआ है, इससे पहले भी कई बार मिग 29 दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। 

वायुसेना ने किया पोस्ट 

वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया है। वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान IAF के मिग-29 में एक गंभीर तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, कोर्ट ने ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

कब-कब हुआ फाइटर विमान क्रैश 

  • 12 फरवरी 2013: उत्तरलाई से महज 7 किलोमीटर दूर अनाणियों की ढाणी कुड़ला के पास मिग-21 क्रैश।
  • 7 जून 2013: उत्तरलाई से 40 किमी दूर सोडियार में मिग-21 क्रैश।
  • 15 जुलाई 2013: उत्तरलाई से 4 किमी दूर बांदरा में मिग-27 क्रैश।
  • 27 जनवरी 2015: बाड़मेर के शिवकर रोड पर मिग-21 क्रैश।
  • 10 सितंबर 2016: मालियों की ढाणी बाड़मेर में मिग-21 क्रैश।
  • 15 मार्च 2017: शिवकर के पास सुखोई-30 क्रैश।
  • 25 अगस्त 2021: मातासर भुरटिया में मिग- 21 बाइसन कैश।
  • 28 जुलाई 2022: भीमड़ा गांव में मिग-21 बाइसन कैश।
  • 2 सितंबर 2024: मानानियों की ढाणी में मिग-29 कैश।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

राजस्थान न्यूज़ Indian Air Force rajasthan news in hindi भारतीय वायुसेना Hindi News hindi news today MiG 29 Crash फाइटर जेट मिग 29 वायुसेना का फाइटर जेट फाइटर जेट क्रैश Fighter jet crash