New Update
/sootr/media/media_files/AcDnXlR9o2BcMXJdXAHJ.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Air Force Fighter Jet MiG-29 Crashes : राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 (fighter jet MiG-29) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट में आसमान में ही आग गई थी जिसके बाद वो क्रैश हुआ और जोरदार धमाका हुआ। यह हादसा बाड़मेर के कवास इलाके में हुआ। फिलहाल पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि फाइटर प्लेन का पायलट घटनास्थल से लगभग 7-8 किमी दूर नेशनल हाईवे पर मिला।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार फाइटर जेट प्रशिक्षण मिशन पर था। इसी दौरान विमान में तकनीकी गड़बड़ी हो गई। इसकी वजह से विमान में आग लग गई और विमान कैश हो गया। इसको लेकर वायुसेना ने बयान भी जारी किया है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि हादसा बाड़मेर उतरलाई एयरबेस के पास हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब मिग-29 हादसे का शिकार हुआ है, इससे पहले भी कई बार मिग 29 दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।
वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया है। वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान IAF के मिग-29 में एक गंभीर तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, कोर्ट ने ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।
During a routine night training mission in Barmer sector, an IAF MiG-29 encountered a critical technical snag, forcing the pilot to eject. The pilot is safe and no loss of life or property was reported. A Court of Inquiry has been ordered.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 2, 2024