ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एयरफोर्स चीफ का बड़ा खुलासा, भारत ने पाक के 5 जेट और एक AWACS गिराया

एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हमलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान गिराए गए। 300 किलोमीटर की दूरी से एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट नष्ट किया गया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
operation-sindoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एयर फोर्स चीफ एयर मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को बेंगलुरु में HAL मैनेजमेंट अकादमी में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर के 16वें सीजन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमानों को गिराया गया और एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट AWACS को 300 किलोमीटर की दूरी से नष्ट किया गया। यह अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में टारगेट हिटिंग रिकॉर्ड है। उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता भी साझा की।

पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को मात

एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम हमारे सिस्टम से पार नहीं पा सका। उन्होंने भारत द्वारा हाल ही में खरीदे गए S-400 सिस्टम को गेम-चेंजर बताया। यह सिस्टम पाकिस्तान के लंबे दूरी के ग्लाइड बमों का मुकाबला करने में सक्षम था। पाकिस्तान ने इन बमों का इस्तेमाल किया, लेकिन S-400 ने उसे नाकाम कर दिया।

ये भी पढ़ें...ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी एशिया कप का रोमांच नहीं होगा कम, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का शेड्यूल तय

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई कार्रवाई

एयरफोर्स चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के बहावलपुर में हुए हमलों की तस्वीरें साझा की। उन्होंने बताया कि हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरों में पूरी तबाही साफ दिखाई दी। ये तस्वीरें सैटेलाइट और स्थानीय मीडिया द्वारा ली गई थीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में तबाही से बचने का कोई मौका नहीं था।

ये भी पढ़ें...राहुल गांधी का बड़ा फैसला: ऑपरेशन सिंदूर में अनाथ हुए 22 बच्चोें को लेंगे गोद, उठाएंगे शिक्षा का जिम्मा

ये भी पढ़ें...ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा : राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी, गोगोई ने पूछा- आतंकवादी कैसे घुसे

एयरफोर्स चीफ के स्पीच की बड़ी बातें 

Operation Sindoor: Chief Of Air Staff, Air Chief Marshal Ap Singh Says  Everything Know All About It In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live -  Operation Sindoor:'एस-400 ने पाकिस्तान के पांच


1. सेना को खुली छूट मिली थीः एपी सिंह ने कहा कि सफलता के पीछे राजनीतिक इच्छाशक्ति का बहुत बड़ा योगदान था। हमें पूरी छूट दी गई थी कि हम कैसे योजना बनाएंगे और उसे लागू करेंगे। तीनों सेनाओं के बीच एक जबरदस्त समन्वय था, और CDS के पद ने हमारी टीम को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

2.  90 घंटे की जंग में पाकिस्तान पीछे हटाः 90 घंटे की जंग में पाकिस्तान पीछे हटा। यह एक उच्च तकनीक वाला युद्ध था, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। 80 से 90 घंटे के युद्ध के बाद, जब पाकिस्तान ने महसूस किया कि अगर वे युद्ध जारी रखते हैं तो उन्हें और भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी, तो वे बातचीत की ओर बढ़े।

3. बालाकोट का भूत अब खत्मः एपी सिंह ने 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक की भी चर्चा की, जिसमें उन्हें किसी प्रकार के सबूत जुटाने में कठिनाई हुई थी। इस बार, उन्होंने इस 'भूत' से निपटने और दुनिया को यह बताने में सफलता प्राप्त की कि भारत ने क्या हासिल किया।

4. युद्ध को लेकर निर्णयः एयरफोर्स चीफ ने यह भी कहा कि जब हम अपने लक्ष्य को हासिल कर चुके थे, तब कुछ लोगों ने और हमला करने की सलाह दी थी। लेकिन अंततः, देश ने सही निर्णय लिया और युद्ध को यहीं समाप्त किया।

कब हुआ था ऑपरेशन सिंदूर? 

भारत ने 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक की। सेना के मुताबिक, इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। पाकिस्तान के सरकारी मीडिया ने कहा कि भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद पर हमला किया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर और मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था।

भारतीय सेना ने पाक के इन ठिकानों पर किया था हमला

ठिकानाआतंकी संगठनस्थान
1मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुरजैश-ए-मोहम्मदपाकिस्तान
2मरकज तैयबा, मुरीदकेलश्कर-ए-तैयबापाकिस्तान
3सरजल, तेहरा कलांजैश-ए-मोहम्मदपाकिस्तान
4महमूना जोया, सियालकोटहिज्बुल मुजाहिद्दीनपाकिस्तान
5मरकज़ अहले हदीस, बरनालालश्कर-ए-तैयबापाकिस्तान
6मरकज अब्बास, कोटलीजैश-ए-मोहम्मदपाकिस्तान
7मस्कर राहिल शाहिद, कोटलीहिज्बुल मुजाहिद्दीनपाकिस्तान
8शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबादलश्कर-ए-तैयबापाक अधिकृत कश्मीर
9सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबादजैश-ए-मोहम्मदपाक अधिकृत कश्मीर

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 देश दुनिया न्यूज

एयर स्ट्राइक एयर डिफेंस सिस्टम देश दुनिया न्यूज hindi news पाकिस्तान भारत ऑपरेशन सिंदूर एयर मार्शल एपी सिंह
Advertisment