बिना खर्च किए बनें प्रो क्रिएटर, एयरटेल दे रहा फ्री में एडोब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन

एयरटेल और एडोब ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए हाथ मिलाया है। अब एयरटेल यूजर्स को 4000 रुपए की कीमत वाला एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम एक साल के लिए मुफ्त मिलेगा।

author-image
Manya Jain
New Update
airtel free adobe express premium subscription 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दिग्गज कंपनी एडोब और एयरटेल ने हाथ मिला लिया है। अब एयरटेल ग्राहकों को एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम मुफ्त मिलेगा। आपको एक साल का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। बाजार में इसकी कीमत करीब चार हजार रुपए है। एयरटेल यूजर्स को इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। यह ऑफर डिजिटल रिवॉर्ड्स के रूप में मिल रहा है। इससे भारत में क्रिएटर इकोनॉमी को बहुत बढ़ावा मिलेगा। अब आप बिना खर्च किए शानदार वीडियो बना सकेंगे। 

Adobe Express Premium क्या है और इसके फायदे?

एडोब एक्सप्रेस एक बहुत ही पावरफुल टूल है। इसे खास तौर पर आम लोगों के लिए बनाया गया है। अब आपको भारी डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर सीखने की जरूरत नहीं है। फोटोशॉप या इलस्ट्रेटर के बिना भी काम हो जाएगा। इसकी मदद से आप प्रोफेशनल कंटेंट बना सकते हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल होता है।

कोई भी यूजर शानदार सोशल मीडिया पोस्ट बना सकता है। वीडियो और पोस्टर (डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स) बनाना भी अब बहुत आसान है। आप मिनटों में अपनी प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं। यह टूल आपका कीमती समय और मेहनत बचाता है।

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के मेन फीचर्स 

  • Generative AI Credits: हर महीने 250 जनरेटिव एआई क्रेडिट्स, जिससे आप टेक्स्ट-टू-इमेज और अन्य एआई फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।

  • Adobe Stock Library: 20 करोड़ से अधिक एडोब स्टॉक फोटो और वीडियो का एक्सेस।

  • Fonts & Templates: 30,000 से अधिक फोंट्स और हजारों प्रीमियम इमेज और वीडियो टेम्पलेट्स।

  • Advanced Tools: वीडियो बैकग्राउंड रिमूवल, बल्क रिसाइजिंग (देश दुनिया न्यूज) और 100 GB क्लाउड स्टोरेज।

कैसे करें फ्री सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट?

यह ऑफर एयरटेल के एक बड़े यूजर बेस के लिए उपलब्ध है। यदि आप एयरटेल की सेवाओं का उपयोग करते हैं, तो आप भी इस Airtel Adobe Offer (Airtel recharge plan) का लाभ उठा सकते हैं।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

  1. एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल ग्राहक।

  2. एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर (WIFI connection) ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता।

  3. एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) सब्सक्राइबर।

एक्टिवेशन की प्रक्रिया 

  1. अपने स्मार्टफोन पर Airtel Thanks App खोलें।

  2. ऐप के अंदर 'Rewards' या 'Discover Thanks' सेक्शन पर नेविगेट करें।

  3. वहां आपको Adobe Express Premium का ऑफर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

  4. 'Activate Now' पर टैप करें। आपको किसी क्रेडिट कार्ड या पेमेंट विवरण की आवश्यकता नहीं है।

  5. अपने मौजूदा Adobe अकाउंट से लॉग-इन करें या नया अकाउंट बनाएं। आपका 12 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन शुरू हो जाएगा।

स्थानीय भाषाओं में कंटेंट बनाना हुआ आसान

एडोब एक्सप्रेस अब कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें हिंदी, बंगाली और गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं। आप पंजाबी, तमिल और तेलुगु में भी काम कर सकते हैं। यह टूल स्थानीय कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत उपयोगी है। छोटे व्यवसायी अब अपनी भाषा में विज्ञापन बना सकते हैं। इससे वे अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंच पाएंगे।

आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ब्रांड बनाना बहुत जरूरी है। छात्र और फ्रीलांसर अब खुद डिजाइन तैयार कर रहे हैं। एडोब एक्सप्रेस जैसे एआई टूल्स उनकी मदद करते हैं। अब पेशेवर डिजाइन बनाना बहुत आसान हो गया है। बिना किसी खास ट्रेनिंग के भी आप सुंदर पोस्टर बना सकते हैं। यह टूल हर किसी को क्रिएटिव बनने का मौका देता है।

ये भी पढ़ें...

जॉब मार्केट का किंग बनने के लिए कैसे सीखें चाइनीज भाषा

PWC Internship 2026: फ्रेशर्स के लिए Big Four फर्म में एंट्री का सबसे बड़ा मौका

सिर्फ 30 दिनों में कैसे सीखें जर्मन भाषा, खुलेंगे यूरोप में नौकरी के रास्ते

बिना यूनिवर्सिटी जाए एक साथ मिलेंगी दो डिग्रियां, ऐसे ले सकते हैं Dual Degree

airtel Airtel recharge plan WIFI connection देश दुनिया न्यूज डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स कंटेंट क्रिएटर्स
Advertisment