एयरटेल और जिया ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत को रिवाइज कर दिया है। जियो और एयरटेल के रिचार्ज 25% तक महंगे हो गए हैं। दोनों कंपनियों ने 27 और 28 जून को टैरिफ दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। ऐसे में आपको रिजार्ज के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। ऐसे में आपको रिजार्ज के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे।
अब जानिए एयरटेल और जिया के नए रेट...
एयरटेल
भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के बाद मोबाइल टैरिफ में 10 से 21 परसेंट तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। सुनील भारती मित्तल की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने कहा कि वह 3 जुलाई 2024 से मोबाइल टैरिफ में संशोधन करेगी।
मजबूत बिजनेस मॉडल के लिए ARPU 300 रुपए से ऊपर जरूरी
एयरटेल ने कहा कि उसका मानना है कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से मजबूत बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी, ARPU 300 रुपए से ऊपर होना चाहिए। हम एंट्री लेवल प्लान में 70 पैसे प्रति दिन की बढ़ोतरी कर रहे हैं।
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा एयरटेल का शेयर
एयरटेल की रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करने के चलते आज उसका शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान शेयर ने 1,536 रुपए का स्तर छुआ। हालांकि, अभी ये 0.46% की गिरावट के साथ 1,467 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस साल शेयर 44% चढ़ा है।
अब देने होंगे इतने दाम
अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान
- 28 दिन वाले 197 रुपए के प्लान के लिए 199 रुपए देने होंगे।
- 84 दिन वाले 455 रुपए के प्लान के लिए 509 रुपए देने होंगे।
- 365 दिन वाले 1799 रुपए के प्लान के लिए 1999 रुपए देने होंगे।
डेली डेटा प्लान
- 28 दिन वाले 265, 299, 359 और 399 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए कंपनी अब यूजर्स से क्रमशः 299, 349, 404 और 449 रुपए देने होंगे।
- 56 दिन वाले 479 और 549 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए कंपनी अब यूजर्स से क्रमशः 579 और 649 रुपए देने होंगे।
- 84 दिन वाले 719 और 839 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए कंपनी अब यूजर्स से क्रमशः 859 और 979 रुपए देने होंगे।
- 365 दिन वाले 2999 रुपए के प्लान के लिए 3599 रुपए देने होंगे।
डेटा वाउचर
- 1 दिन के 1GB के लिए 19 रुपए के प्लान के लिए 22 रुपए देने होंगे।
- 1 दिन के 2GB के लिए 29 रुपए के प्लान के लिए 33 रुपए देने होंगे।
- मौजूदा प्लान वैलिडिटी के 4GB के लिए 65 रुपए के प्लान के लिए 77 रुपए देने होंगे।
रिलायंस जियो
jio ने सभी तरह के प्लान की दरों में साढ़े 12 से 25 परसेंट तक का इजाफा किया है। जियो ने कुल मिलाकर 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं। कंपनी लगभग ढाई साल के बाद मोबाइल सेवा दरों में बढ़ोतरी करने जा रही है।
यदि आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) की सिम (SIM Card) इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपको जोर का झटका लगने वाला है। रिलायंस जियो ने हर तरह के मोबाइल टैरिफ प्लान को महंगा कर दिया है।
नई दरें 3 जुलाई 2024 से लागू होंगी।
कंपनी लगभग ढाई साल के बाद मोबाइल सेवा दरों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने 5G का नया प्लान भी जारी किया है। दो नई सर्विस भी लॉन्च की हैं।
अब देने होंगे इतने दाम
- अब यूजर्स को जियो के 28 दिन वाले 155 रुपए के प्लान के लिए 189 रुपए, 209 रुपए के प्लान के लिए 249 रुपए, 239 रुपए वाले प्लान के लिए 299 रुपए, 299 रुपए वाले प्लान के लिए 349 रुपए, 349 रुपए वाले प्लान के लिए 399 रुपए और 399 रुपए वाले प्लान के लिए 449 रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह से कंपनी रिचार्ज प्लान की दर में 20 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
- जियो अब अपने 56 दिन वाले 479 और 533 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स से क्रमशः 579 और 629 रुपए लेगी।
- 84 दिन वाले 395 रुपए, 666, 719 और 999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए कंपनी अब यूजर्स से क्रमशः 479 रुपए, 799, 859 और 1199 रुपए लेगी।
- अब यूजर्स को जियो के 336 दिनों वाले एनुअल प्लान के लिए 1559 की जगह 1899 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
- अब यूजर्स को 365 दिनों वाले 2999 रुपए वाले प्लान के लिए 3599 रुपए देने पड़ेंगे।
वोडाफोन के रिचार्ज कल से होंगे महंगे
वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी मोबाइल टैरिफ प्लान में 20% तक बढ़ोतरी की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। Vi की नई दरें कल 4 जुलाई से लागू हो गई है।
Vi के रिचार्ज प्लान की बढ़ी दरें
VI का अब 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 4 जुलाई से 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा मिलता है। वहीं, 269 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा रोजाना मिलता है।
वहीं इसका एनुअल प्लान 2899 रुपये का है। इसकी कीमत बढ़ने के बाद यह प्लान 3499 रुपये का हो गया है। इस प्लान की वैधता 365 दिन है। इसमें प्रतिदिन 1.5GB का डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली के 100 एसएमएस मिलते हैं।
thesootr links