नक्सलियों के गढ़ से निकला अफसर: बीजापुर के अजय ने किया CGPSC की ST कैटेगरी में टॉप

author-image
एडिट
New Update
नक्सलियों के गढ़ से निकला अफसर: बीजापुर के अजय ने किया CGPSC की ST कैटेगरी में टॉप

बीजापुर. नक्सलियों (Naxalite) की गोलीबारी के लिए कुख्यात रहने वाला बीजापुर (Bijapur) फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार सुर्खियों की वजह वहां का एक लड़का अजय है। जिले के उसूर ब्लॉक के अजय मोडियम ने छत्तीसगढ़ पीएससी (Chhattisgarh Public Service Commission) में ओवरऑल 98 तो एसटी (ST) कैटेगरी में पहली रैंक हासिल की है। CGPSC एक दो दिन में पोस्ट अलॉटमेंट की लिस्ट जारी करेगा। जिसमें अजय को डिप्टी कलेक्टर (DC) का पद दिया जा सकता है। अजय के गांव चिल्कापल्ली से 15 किलोमीटर दूर टेकलगुडम में इसी साल अप्रैल में 22 जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे।

हमलों की खबरों के बीच पढ़ाई

अजय ने बताया कि मेरे गांव चिल्कापल्ली के पास उसूर, तरेम, बासागुड़ा और सारकेगुड़ा नाम की जगह हैं। इन जगहों पर आए दिन नक्सली हमले होते रहते हैं। हमारे गांव चिल्कापल्ली में आज भी बिजली, सड़क और नेटवर्क की समस्या है। इस कारण मैंने अपना ध्यान सिविल सर्विसेस की तरह दिया। मुझे लगा कि प्रशासनिक सेवा में रहकर लोगों के लिए कुछ बेहतर किया जा सकता है। अजय 2018 में NIT रायपुर से पास आउट हुए। जिसके बाद उन्होंने पहले ही प्रयास में CGPSC क्रेक किया। 

इस तरह की थी स्टडी

अजय ने बताया कि मैंने सेल्फ स्टडी से छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा की तैयारी की। इंग्लिश मीडियम लेकर तैयारी की थी तो नोट्स या स्टडी मटेरियल मिलने में समस्या आती थी। उन्होंने बताया कि 'हर रोज पढ़ना और रिवाइज करते रहने को मैं अपनी कामयाबी के पीछे की बड़ी वजह मानता हूं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आगे चलकर वहां के बच्चों की शिक्षा (Education) के लिए कुछ बेहतर कर पाऊं।'

CGPSC naxalite नक्सली हमले टॉपर्स की कहानी टॉपर सक्सेस स्टोरी अजय मोडियम NIT रायपुर नक्लियों के गढ़ से DM The Sootr ajay success story Chhattisgarh Public Service Commission