अमृतसर. पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। 14 सितंबर को पुलिस ने 40 दिन के अंदर चौथे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद पता चला कि ऑयल टैंकर को आईईडी टिफिन बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी। इसमें पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में सभी संवेदनशील, व्यस्त इलाके और बड़े प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
आईईडी बम मिला था
8 अगस्त 2021 को अजनाला पुलिस को एक जानकारी मिली थी कि अजनाला में एक पेट्रोल पंप पर एक लावारिस ऑयल टैंकर (Oil tanker) में आग लगी है। पुलिस ने इसके बाद CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली थी। जिसके बाद पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि अजनाला के रहने वाले गुरमुख नाम के आतंकी (Terrorist) को जालंधर-अमृतसर हाईवे से 6 अगस्त को IED लगा टिफिन बम (Tiffin Bomb) मिला था। इन सब आतंकियों को इस टिफिन बम के साथ एक पेन ड्राइव भी भेजी गई थी।
Chief Minister @capt_amarinder Singh orders high alert as police nab 4 more in oil tanker IED tiffin bomb blast case. 4th case of PAK-backed terror module busted in 40 days, security being beefed up in busy areas & sensitive installations, says @DGPPunjabPolice pic.twitter.com/c76qwIdyG3
— CMO Punjab (@CMOPb) September 15, 2021
लखबीर सिंह और कासिम मुख्य मास्टरमाइंड
इस साजिश के मुख्य मास्टरमाइंड पाकिस्तान (Pakistan) से संचालित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के चीफ लखबीर सिंह और पाकिस्तानी नागरिक कासिम था। इस राज से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को DGP दिनकर गुप्ता ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी साझा की है।