सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर All Eyes on Rafah पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। हर यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इसे स्टोरी लगा रहे हैं। इसके साथ ही कई सेलिब्रिटी भी इस मुहिम में शामिल हो चुके हैं। गाजा में इजराइली सेना के ऑपरेशन के आक्रामक होने के बाद से ही आपने देखा होगा कि एक्स, फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर लोग All Eyes on Rafah लगातार लिख रहे हैं और फोटो के कैप्शन में इसी हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्या है All Eyes on Rafah
ऑल आईज ऑन राफा एक अभियान है ,जो इजरायली सैनिक द्वारा गाजा शहर में चल रहे हमले की ओर दुनिया भर के लोग का ध्यान खींच रहा है। दरअसल गाजा में सैनिक जमीनी हमले कर रहे हैं, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं। बढ़ते तनाव और घनी आबादी वाले शहर राफा में इजरायली सैनिकों द्वारा जमीनी हमले के बीच, ऑल आईज ऑन राफा नारे के साथ जमीनी स्तर पर अभियान ने दुनिया भर में महत्वपूर्ण गति पा ली है।
पत्नी को हुआ इश्क, Boyfriend के पास गई, पति ने भी चुपके से रचा ली दूसरी शादी
इसका अभियान की शुरुआत कब हुई
दरअसल इस अभियान की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) फिलिस्तीन के कार्यालय के निदेशक डॉ. रिक पीपरकोर्न के एक बयान से हुई थी। उन्होने फरवरी 2024 में कहा था कि सभी की निगाहें राफा पर हैं। जानकारी के मुताबिक यह वो समय था जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शहर के लिए निकासी योजना का आदेश दिया।
All Eyes on Rafah का मतलब क्या है?
दरअसल इस स्लोगन का मतलब दुनियाभर के लोगों से ये अपील करना है कि वे फिलिस्तीन में हो रही घटनाओं से मुंह न मोड़ें। इसी के साथ लड़ाई से डरकर भागे करीब 14 लाख गाजा वासी फिलहाल राफा में शरण लिए हुए हैं और इस बड़ी आबादी के बावजूद इजराइल वहां हमले कर रहा है। इस स्लोगन का इस्तेमाल पिछले कई दिनों से फिलिस्तीन समर्थित प्रदर्शनों में देखने को मिल रहा है। लेकिन राफा में ताजा इजराइली हवाई हमलों में 40 फिलिस्तीनियों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के बाद All eyes on Rafah स्लोगन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
इजराइल के प्रधानमंत्री ने मानी गलती
इस हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu ) ने स्वीकार किया कि एक दुखद गलती हुई है। नेतन्याहू ने सोमवार को इजरायल की संसद को संबोधित करते हुए कहा, निर्दोष नागरिकों को नुकसान न पहुंचाने के हमारे प्रयासों के बावजूद कल रात एक दुखद दुर्घटना हुई है। इसी के साथ उन्होंने कहा हम घटना की जांच कर रहे हैं।