तेलंगाना हाईकोर्ट ने शुक्रवार, 13 दिसंबर को फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी। यह जमानत उस मामले में दी गई, जिसमें हैदराबाद के एक सिनेमा हॉल के बाहर भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। आरोपों के अनुसार यह घटना तब हुई, जब अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 के प्रचार के लिए अचानक वहां पहुंचे थे।
महिला की मौत, बेटा घायल
4 दिसंबर को हैदराबाद में हुए प्रीमियर के दौरान 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी। उनका 8 साल का बेटा श्रीतेज घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने घटना के बाद 5 दिसंबर को महिला के परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। इसके तहत संध्या थिएटर के मालिक एम.संदीप, मैनेजर एम.नागराजू और सुरक्षा प्रबंधक विजय चंदर को गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की गई है।
अल्लू ने किया हाईकोर्ट का रुख
आरोप है कि अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और स्नेहा रेड्डी के प्रीमियर में शामिल होने की सूचना न तो थिएटर प्रबंधन ने पुलिस को दी और न ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए गए, जिससे यह हादसा हुआ। इधर, अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोपों को निराधार बताते हुए एफआईआर रद्द करने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है।
परिवार को दी 25 लाख की मदद
इसी के साथ अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने और घायल बच्चे के इलाज का खर्च उठाने का ऐलान भी किया था। उनका कहना है कि यह केवल यह दिखाने का तरीका है कि हम उनके साथ हैं। उनके नुकसान की भरपाई करना असंभव है, लेकिन मैं उनकी हर संभव मदद करूंगा।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही 'पुष्पा 2'
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। यह फिल्म न सिर्फ कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी चुनौती भी साबित हो रही है। खुद अल्लू अर्जुन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि कोई दूसरी फिल्म तीन महीने में 'पुष्पा 2' के कलेक्शन को पीछे छोड़ दे।
पहले हफ्ते में ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के पहले ही सप्ताह में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। यह उपलब्धि इसे इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाती है। खास बात यह है कि फिल्म की हिंदी वर्जन में भी शानदार कमाई जारी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक