/sootr/media/media_files/oyalZ1IaFni4h6PIznbP.jpeg)
शनिवार 6 जुलाई रात लगभग 10 बजे अमरनाथ यात्रा में हो रहे हंगामे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें यात्रा में शामिल श्रद्धालु एक साईं बर्फानी लिखे हुए पोस्टर को दिखाकर विरोध कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का आरोप है कि बाबा बर्फानी की जगह साईं बर्फानी के यह पोस्टर आखिर कैसे लगा दिए।
यात्रा इतनी कठिन होती है
इस मामले में जब द सूत्र ने 10 साल अमरनाथ यात्रा कर चुके हंसराज ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया कि इस वर्ष की भी पहले जाति की अमरनाथ यात्रा पूर्ण करके वह कल शुक्रवार को ही वापस लौटे हैं। हंसराज के अनुसार टेंट में रुकने वाले समूह (ग्रुप) अपनी टेंट की पहचान के लिए इस तरह के साइन लगते हैं, वहीं यह यात्रा इतनी कठिन होती है कि ऊंचे इलाकों में भीड़ बढ़ने के बाद जब आर्मी के द्वारा लोगों को रोक दिया जाता है तो वह परेशान हो उठते हैं और इस समय श्रद्धालुओं में थोड़ा सा गुस्सा भी स्वाभाविक हो जाता है। आगे उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा में आर्मी के द्वारा दी गई व्यवस्था और भंडारों के द्वारा की गई सेवा में लगे जवान यात्रा के दौरान इतनी अधिक सहायता करते हैं कि यदि वह ना हो तो यह यात्रा मुमकिन ही नहीं है।
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें