देश की GDP का 10 प्रतिशत अंबानी परिवार की संपत्ति , इस लिस्ट से गौतम अडानी के परिवार का नाम गायब

साल 2024 में बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट हुरुन इंडिया मोस्ट फैमिली बिजनेस लिस्ट रिपोर्ट के अनुसार 25.75 ट्रिलियन रुपए के संयुक्त संपत्ति मूल्यांकन के साथ अंबानी परिवार की कुल संपत्ति भारतीय सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर था। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-10T174105.920
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani ) के परिवार की कुल संपत्ति देश की जीडीपी (GDP ) के 10 प्रतिशत के बराबर है। मुकेश अंबानी और उनके परिवार को बार्कलेज हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेस लिस्ट (Barclays Hurun India Most Valuable Family Businesses List ) में सबसे ऊपर रखा गया है। इस रिपोर्ट ने अंबानी परिवार (Ambani family )  को भारत का सबसे अमीर व्यापारिक परिवार पाया। इनके बाद बजाज और बिड़ला परिवार (Bajaj and Birla family ) हैं। 

रिपोर्ट का दावा 

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है, शीर्ष तीन कारोबारी परिवारों में अंबानी, बजाज और बिड़ला की कुल संपत्ति का मूल्यांकन करीब 460 अरब डॉलर आंका गया जो सिंगापुर के जीडीपी (GDP ) के बराबर है।

लिस्ट में बजाज दूसरे और बिड़ला तीसरे नंबर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited ) के प्रमुख मुकेश अंबानी के पूरी परिवार की संपत्ति का कुल मूल्यांकन 25 लाख 75 हजार 1 सौ करोड़ रुपए के करीब आंका गया है। यह राशि देश की जीडीपी के लगभग 10वें हिस्से के बराबर है। इस सूची में दूसरे नंबर पर नीरज बजाज का परिवार (Neeraj Bajaj family ) है। बजाज परिवार की कुल संपत्ति 7 लाख 12 हजार 700 करोड़ रुपए है। वहीं तीसरे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla ) का परिवार है इनके परिवार की संपत्ति का कुल मूल्यांकन 5 लाख 38 हजार 500 करोड़ रुपए है।

लिस्ट में गौतम अदाणी परिवार का नाम नहीं 

इस लिस्ट में पहली पीढ़ी के कारोबारी परिवार शामिल नहीं हैं। इस कारण इस सूची में देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबार गौतम अदाणी (Gautam Adani ) का नाम नहीं है। हालांकि, मौजूदा चेयरमैन गौतम अडानी द्वारा स्थापित अडानी परिवार 15.44 लाख करोड़ रुपए के मूल्य के साथ पहली पीढ़ी का सबसे मूल्यवान पारिवारिक कारोबार बनकर उभरा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

देश की GDP का 10 प्रतिशत बजाज और बिड़ला अंबानी परिवार गौतम अडानी मुकेश अंबानी उद्योगपति मुकेश अंबानी कारोबारी गौतम अडानी