US ने यूक्रेन को 3268CR रु. की मदद की, अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- रूस को हमला करने देना यानी आक्रमणकारियों को छूट देना

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
US ने यूक्रेन को 3268CR रु. की मदद की, अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- रूस को हमला करने देना यानी आक्रमणकारियों को छूट देना

NEWDELHI. रूस और यूक्रेन जंग के दौरान अमेरिका पीछे से यूक्रेन की मदद करता रहा है, लेकिन अब खुलेआम अमेरिका ने यूक्रेन को सहायता देने का ऐलान कर दिया है। जिसके मुताबिक अमेरिका, यूक्रेन को 400 मिलियन डॉलर यानी 3268 करोड़ रुपए की सैन्य सहायता करेगा। इस नए सैन्य  सहायता पैकेज में टैंक और बख्तरबंद वाहनों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए जरूरी अस्थायी पुलों सहित गोला-बारूद शामिल है। इससे पहले रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के एक साल पूरा होने से ठीक पहले 20 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने यूक्रेन पहुंचकर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी 2022 को हमला किया था।



यूक्रेन को एयर सर्विलांस रडार भी देगा 



बाइडन के दौरे से पहले अमेरिका फिलहाल दूर से यूक्रेन को सैन्य मदद पहुंचाता रहा था। जो बाइडन ने कई मौकों पर ऐलान किया है कि वह यूक्रेन के साथ हर हाल में खड़े रहेंगे। इसके बाद यूक्रेन पहुंचकर बाइडन ने युद्धग्रस्त देश को और मदद देने का ऐलान किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह यूक्रेन को और भी ज्यादा और नए हथियार मुहैया कराएंगे। उन्होंने यूक्रेन की रक्षा के लिए एयर सर्विलांस रडार देने का एलान किया था। 



ये भी पढ़ें...




  • रायसीना डायलॉग सत्र में और क्या कहा ब्लिंकन ने



  • अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस के आक्रमण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रूस को बेधड़क यूक्रेन पर हमला करने देना संभावित आक्रमणकारियों को भी ऐसी छूट देने जैसा है। ब्लिंकन ने भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की मौजूदगी में ‘रायसीना डायलॉग’ के सत्र में परिचर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि रूस, यूक्रेन में जो कुछ कर रहा है, अगर हम उसे बे-रोकटोक होने देते हैं, तो यह संभावित आक्रमणकर्ताओं के लिए एक संदेश होगा कि वे भी ऐसा कर सकते हैं।



    रूसी विदेश मंत्री से मिलने के बाद आई ब्लिंकन की टिप्पणी



    अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन की यह टिप्पणी दिल्ली में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से छोटी सी मुलाकात के एक दिन बाद आई है। पिछले साल फरवरी में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से दोनों विदेश मंत्रियों की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी।


    Ukraine-Russia यूक्रेन-रूस US Ukraine Ukraine Military Aid US Secretary of State अमेरिका यूक्रेन यूक्रेन सैन्य मदद यूएस विदेश मंत्री