संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन के बीच जया बच्चन का ये मुद्दा आपको हैरान कर देगा....

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन के बीच जया बच्चन का ये मुद्दा आपको हैरान कर देगा....

BHOPAL. संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार गुजर रहा है। पहले संसद की सुरक्षा में चूक हुई और अब विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन के बीच समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का नया मुद्दा चर्चा में आ गया है।

हमारे बाथरूम इतने भयानक...

सपा सांसद जया बच्चन ने सांसदों के निलंबन के विरोध में राज्यसभा से वॉक आउट करने के बाद कहा कि सदन के नेता ने कहा कि (रात) 11 बजे तक हाउस चलाया जाएगा, आप लोगों की सहनशक्ति देखते हैं। वे लोग हर आधे घंटे में पानी पीने और बाथरूम चले जाते हैं। हमारा (महिला) शौचालय इतना भयानक है कि क्या बताऊं।

कैसी है नई संसद के वॉशरूम की हालत

जया बच्चन ने संसद के वॉशरूम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारे वॉशरूम की हालत इतनी खराब है कि पूछिए मत। 19 दिसंबर को तीन महिला सांसदों ने संसद से वॉकआउट कर दिया था। इसे लेकर जया बच्चन ने कहा- हमारी सुबह से कोई सुनावई नहीं हो रही है। हम सुबह से चिल्ला कर रहे हैं। सभापति बोल रहे हैं आप लोगों की सहनशक्ति देखते हैं। 11 बजे तक संसद चलाएंगे।

ये अनफेयर इनजस्ट- जया

उन्होंने कहा कि कल हमारे सांसदों को डिसमिस कर दिया और आज जो सदस्य वेल में गए थे, उन्हें डिसमिस नहीं किया। हर आधे घंटे में वो लोग तो चले जाते हैं पानी पीने और बाथरूम। लेकिन, हमारे बाथरूम की भी हालत इतनी खराब है। ये अनफेयर इनजस्ट है। आप कौन सा मैजर इस्तेमाल कर रहे हैं कि कल सांसदों को डिसमिस कर दिया आज जो वेल में गए उन्हें डिसमिस नहीं किया।

अब तक 141 सांसद सदन से बाहर

दोनों सदन में हंगामे पर मंगलवार को लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। अब दोनों सदन के 141 सांसद सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यही नहीं, लोकसभा की प्रश्नसूची से वे 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं, जो निलंबित सांसदों ने पूछे थे। अब लोकसभा में विपक्ष के 102, राज्यसभा में विपक्ष के 94 सांसद बचे हैं। लोकसभा से 107 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। राज्यसभा में 245 सांसद हैं। 34 विपक्षी सांसदों के सस्पेंशन के बाद विपक्ष के 106 सांसद बचे हैं।

नेशनल न्यूज National News संसद में उठा नया मुद्दा समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन संसद शीतकालीन सत्र में हंगामा संसद शीतकालीन सत्र New issue raised in Parliament Samajwadi Party MP Jaya Bachchan Uproar in Parliament Winter Session Parliament Winter Session