/sootr/media/post_banners/40da45215f4649d0d18d5bbd94618fbffa25fcc4acc5ce519a2cad3e1d7858be.png)
श्रीनगर. 23 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू-कश्मीर में तीन दिन की यात्रा पर पहुंच गए हैं। आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के बाद शाह का यह पहला कश्मीर (Jammu & kashmir) दौरा है। शाह ने श्रीनगर में स्थित राजभवन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। शाह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव कराने ही हैं, कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा परिसीमन भी होगा, डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा भी वापस मिलेगा।
कश्मीर भारत को देने वाला राज्य बनेगा- शाह
शाह ने कहा कि ढाई साल पहले जिस कश्मीर से आतंकवाद (Terrorism), पत्थरबाजी (Stone Pelting) और हिंसा के समाचार आते थे, आज उसी कश्मीर का युवा विकास की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को भारत सरकार से मदद आती है, आनी भी चाहिए, बहुत सहा है कश्मीर ने। परन्तु एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब कश्मीर भारत के विकास के लिए योगदान करेगा। कश्मीर लेने वाला नहीं, भारत को देना वाला प्रदेश बनेगा। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जम्मू कश्मीर की शांति में जो भी खलल डालना चाहेगा, उससे हम सख्ती से निपटेंगे। यहां विकास की जो यात्रा शुरु हुई है, इसमें कोई भी रोढ़ा नहीं अटका पाएगा।'
आज श्रीनगर में सशस्त्र बलों, केंद्रीय पुलिस बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की।
पीएम @narendramodi जी के नेतृत्व में हम J&K से घुसपैठ व आतंकवाद को जड़ से समाप्त कर यहाँ के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हैं। pic.twitter.com/9uGnbCJuqf
— Amit Shah (@AmitShah) October 23, 2021
कश्मीर भारत को देने वाला राज्य बनेगा- शाह
राजभवन में केंद्रीय गृह मंत्री की बैठक में मौजूद CAPF अधिकारी बताते हैं कि घाटी में पिछले दिनों हुई टारगेट किलिंग (Kashmir Target Killing) को लेकर विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई थी। इसमें सभी घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा शामिल था। कौन सी घटना कब हुई है, वहां की परिस्थितियां, हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार और हमलावर आतंकी कौन सी तंजीम से जुड़ा था, ये सब बातें रिपोर्ट का हिस्सा थीं। आर्मी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंटेलिजेंस सिस्टम को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए उसमें कुछ विशेष बिंदु जोड़े गए हैं।