मणिपुर में हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद अमित शाह ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दी पूरी जानकारी, सीएम बीरेन सिंह से भी मिले

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मणिपुर में हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद अमित शाह ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दी पूरी जानकारी, सीएम बीरेन सिंह से भी मिले

NEW DELHI. मणिपुर में दो महीने से हिंसा जारी है। जिसे लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें मणिपुर हिंसा को लेकर जानकारी दी गई। बैठक के बाद अमित शाह ने पीएम मोदी से मुलाकात की। बताया गया है कि इस मुलाकात के दौरान गृहमंत्री ने पीएम मोदी को मणिपुर हिंसा और मौजूदा हालात की जानकारी दी।



शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक 



पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ये मुलाकात सर्वदलीय बैठक के बाद हुई है, जिसमें तमाम दलों ने मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार से सवाल पूछे, इस दौरान अमित शाह ने सभी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए थे, उनके ही मार्गदर्शन में पूरा काम हो रहा है। इस बैठक में 18 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। 



मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के साथ मुलाकात



इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से भी दिल्ली में मुलाकात की, काफी देर तक चली इस मुलाकात में मणिपुर में मौजूदा हालात पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के ठीक बाद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने ट्विटर पर बताया कि गृहमंत्री शाह की निगरानी में राज्य और केंद्र सरकार की कोशिशों के बाद अब हिंसा पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। सीएम सिंह ने दावा किया कि 13 जून के बाद से राज्य में हिंसा से किसी की भी मौत नहीं हुई है। 



विपक्ष लगातार कर रहा सवाल



करीब दो महीने से चल रही इस हिंसा को लेकर पिछले कई दिनों से विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने पीएम मोदी की अमेरिकी और मिस्र यात्रा का भी विरोध किया, उनका कहना था कि देश का एक हिस्सा जल रहा है और पीएम मोदी विदेश यात्रा पर निकल पड़े हैं। विपक्ष के तीखे सवालों के बीच सरकार एक्टिव मोड में नजर आई और आखिरकार सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, वहीं अब पीएम मोदी को पूरी जानकारी दी गई है। मणिपुर में जारी हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।


Home Minister Amit Shah पीएम नरेंद्र मोदी नेशनल न्यूज National News All Party Meeting सर्वदलीय बैठक मणिपुर हिंसा PM Narendra Modi Manipur violence गृहमंत्री अमित शाह
Advertisment