Election Result : आतंकवाद के आरोप में जेल में रहते इन्होंने जीत लिया चुनाव , जानिए इनके बारे में

पंजाब की हॉट सीट माने जाने वाली खडूर साहिब लोकसभा सीट ( Khadoor Sahib Election Result ) से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह ने जेल से चुनाव जीत लिया। वह आतंकी संगठन खालिस्तान का समर्थक है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Amritpal Singh rashid sheikh Omar Abdullah Loksabha Election Result 2024 द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Loksabha Election Result : पंजाब की हॉट सीट माने जाने वाली खडूर साहिब लोकसभा सीट ( Khadoor Sahib Election Result ) से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह ( Amritpal Singh ) ने चुनाव जीत कर सभी को चौंका दिया है। 
चौंकाने की बड़ी वजह है उनका जेल में बंद होना। जेल में रहते हुए ही उन्होंने चुनाव लड़ा और 1 लाख 97 हजार वोट से जीत दर्ज किया।
उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा ( Kulbir singh Zira ) को हराया। अमृतपाल को 4 लाख 4 हजार के करीब वोट मिले। वहीं, जीरा को 2 लाख 7 हजार के करीब वोट मिले।

कौन है अमृतपाल सिंह संधू 

अमृतपाल खालिस्तानी आतंकी है। एक दशक तक दुबई में रहने के बाद वह सितंबर 2022 में पंजाब लौट आया। वह देशद्रोह के केस में जेल में बद है।

राशिद ने भी जेल से जीता चुनाव

जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah  ) चुनाव हार गए हैं। उमर को बारामूला में हार मिली है। उन्हें पटखनी देने वाला इंजीनियर राशिद शेख ( rashid sheikh ) है। शेख ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और फिलहाल टेरर फंडिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद है।

Amritpal Singh अमृतपाल सिंह उमर अब्दुल्ला Loksabha Election Result rashid sheikh