Amritsar. पंजाब में महीने भर से कोहराम मचाए हुए वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल को पुलिस लोकेट करने का दावा कर रही है। खबर है कि राजस्थान बॉर्डर के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में उसकी लोकेशन ट्रेस हुई है। जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने हनुमानगढ़ और उससे सटे 4 जिलों श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में सर्चिंग अभियान छेड़ा है। मोस्ट वांटेड अमृतपाल 27 दिनों से पंजाब पुलिस को छकाता चला आ रहा है। वहीं पुलिस को उम्मीद है कि अब अमृतपाल जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा।
हम कामयाबी के करीब- डीजीपी
अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की टीमों ने राजस्थान में डेरा डाल लिया है। पुलिस महकमा इस बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दे रहे अलबत्ता डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस हेडक्वार्टर में एक ब्रीफिंग में इतना जरूर कहा है कि हम कामयाबी के करीब हैं। दरअसल अमृतपाल के करीबी पपलप्रीत सिंह की अरेस्टिंग के बाद से ही अमृतपाल के श्री हरमिंदर साहिब, दमदमा साहिब या आनंदपुर साहिब में सरेंडर किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते तीनों ही तख्तों पर सुरक्षा बढ़ाई जा चुकी है।
- यह भी पढ़ें
18 मार्च से है फरार
अमृतपाल और पपलप्रीत सिंह 18 मार्च को फरार हुए थे, उसके बाद से ही अमृतपाल की छिपने और फरार होने में पपलप्रीत उसकी मदद कर रहा था। अमृतपाल जहां-जहां छिपा वे सभी पपलप्रीत के करीबी थे। बीते दिनों अमृतपाल के हैंडलर अवतार सिंह खंडा की मां चरणजीत कौर को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस को इनपुट मिला है कि अमृतपाल 14 अप्रैल के पहले सरेंडर कर सकता है।
सरेंडर से पहले पकड़ना चाह रही पुलिस
दरअसल इस पूरे मामले में पंजाब पुलिस की काफी भद्द पिट चुकी है, ऐसे में पंजाब पुलिस का पूरा महकमा अमृतपाल को सरेंडर से पहले गिरफ्तार करना चाहता है। यही कारण है कि पंजाब के तीनों प्रमुख तख्तों पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा रखी है। अब यह माना जा रहा है कि किसी भी वक्त अमृतपाल की गिरफ्तारी की खबरें आ सकती हैं।