भोपाल. 1 मार्च से अमूल दूध (Amul milk price) खरीदना अब महंगा हो जाएगा। अमूल ने पूरे देश में कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। नई कीमतें 1 मार्च से लागू हो गई हैं। बढ़ी हुई कीमतें अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर लागू होगी। इनमें टी-स्पेशल, सोना, ताजा, शक्ति के अलावा गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं। इससे पहले जुलाई 2021 में दूध की कीमत बढ़ाई गई थी।
ये होगी कीमतें: भोपाल में अमूल गोल्ड की प्रतिलीटर कीमत 56 रुपए है। कीमत बढ़ने के बाद ये 58 रुपए हो जाएगी। यानी 28 रुपए में मिलने वाला दूध का पैकेट अब 29 रुपए में मिलेगा। गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर हो जाएगी। अमूल ने इस बढ़ोतरी पर कहा कि 2 रुपए का इजाफा केवल 4 प्रतिशत की वृद्धि है, जो औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है। कंपनी ने कहा कि एनर्जी, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और जानवरों के चारे की लागत बढ़ी है। इससे दूध का उत्पादन महंगा हुआ है, जिसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।