दीपावली से पहले अमूल ने बढ़ाया जेब पर बोझ, 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई कीमत; 17 अगस्त को भी बढ़े थे दाम

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
दीपावली से पहले अमूल ने बढ़ाया जेब पर बोझ, 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई कीमत; 17 अगस्त को भी बढ़े थे दाम

Delhi. अमूल ने दूध के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने दिल्ली में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। फुल क्रीम दूध अब 61 की जगह 63 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नई कीमतें आज यानी 15 अक्टूबर से ही लागू हो गई हैं। इससे पहले अमूल दूध के दामों में 17 अगस्त से प्रति लीटर दो रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।



दामों में बढ़ोतरी का ऐलान आरएस सोढ़ी ने किया



अमूल के दूध में यह बढ़ोतरी अचानक हुई है। आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिला है। इससे पहले अमूल ने अगस्त के महीने में दूध की कीमतों में इजाफा किया था। अमूल ने तब बढ़ती लागत का हवाला दिया था। अमूल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस इजाफे की वजह फैट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी होना है। हालांकि ये बढ़ोतरी गुजरात में नहीं हुई है। 



महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर 



महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है। सिंतबर के महीने में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी रही थी। अगस्त में ये 7 फीसदी रही थी। अगर सिर्फ खाद्य पदार्थों की महंगाई दर देखी जाए तो स्थिति और बुरी है। सितंबर 2022 में फूड प्राइस इंडेक्स यानी कि खाद्य मुद्रास्फीति दर 8.60 फीसदी रही है। वहीं, अगस्त 2022 में ये 7.62 फीसदी और पिछले साल सितंबर में 0.68 फीसदी थी। 



खाने पीने का सामान हुआ महंगा 



12 अक्टूबर को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई सितंबर में 7.41 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। जबकि सितंबर 2021 में 4.35 प्रतिशत थी। खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति इस साल सितंबर में बढ़कर 8.60 प्रतिशत हो गई, जो अगस्त में 7.62 फीसदी थी। इससे पहले आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में आयातित मुद्रास्फीति का दबाव अब कम हो गया है, लेकिन खाद्य और ऊर्जा वस्तुओं में यह दबाव अभी भी बना हुआ है।  


Increase in price of Amul milk Amul packet will be available for 60 rupees milk becomes expensive अमूल दूध के भाव में बढ़ोतरी अमूल का पैकेट 60 रुपए का मिलेगा दूध हुआ महंगा