Anant Ambani Radhika Merchant Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। बारात दोपहर 3 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचेगी। सबसे पहले साफा बांधने की रस्म होगी। इसके बाद 'मिलनी' की रस्म होगी। वरमाला रात 8 बजे होगी और रात 9.30 बजे से लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्में शुरू होंगी।
ये गेस्ट पहुंचे मुंबई
शादी में शामिल होने के लिए यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, इंटरनेशनल मॉडल किम कार्दशियन और सैमसंग के CEO हैन जोंग-ही मुंबई पहुंच गए हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ मुंबई पहुंची हैं।
अनंत और राधिका की शादी के गेस्ट
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के अलावा आमिर खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, विकी कौशल, शाहिद कपूर, अलिया भट्ट और रनबीर कपूर भी अनंत और राधिका की शादी में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा खेल जगत से डेविड बेकेहम और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी भी इस शादी की शान बढ़ाने वाले हैं।
तीन दिनों तक चलेगा शादी समारोह
यह शादी समारोह तीन दिनों तक चलेगी। शादी के सभी फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे। शादी में देश-विदेश से कई VVIP मेहमान शामिल होंगे, जिनमें देश के हर राज्य के मुख्यमंत्री भी निमंत्रित किए गए हैं।
शादी का ड्रेस कोड
- 12 जुलाई शुभ विवाह --- इंडियन ट्रेडिशनल
- 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद--- इंडियन फॉर्मल
- 14 जुलाई मंगल उत्सव--- इंडियन चिक
तीन रिसेप्शन होंगे
तीन रिसेप्शन पार्टियों का आयोजन किया गया है। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद वाले फंक्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष राजनेता पहुंच सकते हैं। 14 जुलाई के रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और रिलायंस एवं जियो के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। 15 जुलाई के रिसेप्शन में साधारण लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिसे आम जनता के लिए आयोजित किया जा रहा है।
अनंत और राधिका की शादी में अब तक क्या-क्या हुआ
रोका (29 दिसंबर 2022)
यह सेरेमनी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में हुई।
गोल धना और एंगेजमेंट (19 जनवरी 2023)
मुंबई में गोल धना सेरेमनी हुई। एंटीलिया में अनंत- राधिका की एंगेजमेंट हुई।
दो प्री वेडिंग
प्री-वेडिंग 1 (1-3 मार्च, 2024)
जामनगर में पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई। इसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख भाईजान सलमान और आमिर खान समेत हजार गेस्ट पहुंचे। इस सेरेमनी को बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे ग्लोबल पर्सनालिटीज ने भी अटैंड किया था।
इसमें इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया।
प्री-वेडिंग- 2 (29 मई से 1 जून 2024)
अनंत राधिका की सेकेंड प्री वेडिंग सेरेमनी यूरोप में क्रूज पर हुई थी। यहां सलमान के साथ शाहरुख खान और महेंद्र सिंह धोनी समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। इस इवेंट में कैटी पेरी, बैकस्ट्रीट बॉयज और पिटबुल जैसे इंटरनेशनल सिंगर्स और बैंड्स ने परफॉर्म किया।
सामूहिक विवाह (2 जुलाई 2024)
अनंत-राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने एक सामूहिक विवाह करवाया। इस सेरेमनी में मुकेश अंबानी ने अपने खर्च पर जरुरतमंद लोगों की शादी करवाई।
मामेरु सेरेमनी (3 जुलाई 2024)
कपल ने फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर मामेरु सेरेमनी एंजॉय की। मामेरु सेरेमनी का कार्यक्रम एंटीलिया में ही हुआ।
संगीत सेरेमनी (6 जुलाई 2024)
कपल की संगीत सेरेमनी में इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया।इसके अलावा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान, रणवीर सिंह और रणबीर-आलिया समेत कई सेलेब्स ने स्टेज पर डांस किया। अंबानी परिवार ने भी स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दी।
हल्दी सेरेमनी (8 जुलाई 2024)
कपल की हल्दी सेरेमनी में उदित नारायण, कुमार सानू और राहुल वैद्य ने परफॉर्म किया। सलमान, जान्हवी, अनन्या और सारा समेत कई सेलेब्स इस फंक्शन में शामिल हुए। यह सेरेमनी एंटीलिया में होस्ट की गई।
मेहंदी सेरेमनी (10 जुलाई 2024)
ये सेरेमनी भी हल्दी सेरेमनी की तरह एंटीलिया में होस्ट की गई। मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने ही राधिका को मेहंदी लगाई। इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने मेहंदी में एन्जॉय करते मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक