आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल के बोर्ड में शामिल हुए अनन्या व आर्यमन, कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा- अब टीम में नई ऊर्जा का संचार होगा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल के बोर्ड में शामिल हुए अनन्या व आर्यमन, कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा- अब टीम में नई ऊर्जा का संचार होगा

NEW DELHI. आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल ने समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला और बेटे आर्यमन विक्रम बिड़ला को अपने बोर्ड में बतौर निदेशक शामिल किया है। कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, उन्होंने जो क्षेत्र चुना था, उसमें असाधारण व्यक्तिगत उपलब्धियों और ऑन्ट्रेप्रेन्योरियल वेंचर्स के साथ शुरुआती सफलता ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारियों के लिए तैयार कर दिया है। नए जमाने के बिजनेस मॉडल की उनकी बारीक समझ और उपभोक्ता व्यवहार में उभरते बदलाव को देखते हुए आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के बोर्ड में नई ऊर्जा का संचार भरेगा।



समृद्ध और विविध अनुभव के साथ बिजनेस में आए हैं दोनों 



कंपनी द्वारा स्टॉक्स एक्सचेंजो के पास दाखिल किए गए रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि कंपनी के बोर्ड का मानना है कि अनन्या और आर्यमन समृद्ध और विविध अनुभव के साथ उद्यमशीलता और ​​बिजनेस बिल्डिंग के क्षेत्र में आए हैं और आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल को उनके न्यू एज इनसाइट्स और बिजनेस के कौशल लाभान्वित करेंगे। अनन्या और आर्यमान को समूह की अगली पीढ़ी के नेतृत्व करने के तौर पर देखा जाता है। आदित्य बिरला ग्रुप के कारोबार को रणनीतिक दिशा देना का काम करता है। 



ये खबर भी पढ़ें...






प्लेटिनम बेचने वाली कलाकार हैं अनन्या



अनन्या बिरला एक सफल प्लेटिनम बेचने वाली कलाकार हैं। उन्होंने अपनी पहली कंपनी, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड, जिसकी स्थापना 17 साल की उम्र में की थी, जो भारत की सबसे तेज उभरती माइक्रो फाइनैंस कंपनियों में से एक है। इस कंपनी ने एक बिलियन के एसेट अंडर मैनेजमेंट के एयूएम को पार कर लिया है, और 2015-2022 के बीच 120% के सीएजीआर से बढ़ा है। कंपनी में 7000 से अधिक कर्मचारी हैं। अनन्या बिरला होम डेकोर ब्रांड Ikai Asai की भी फाउंडर है। 



फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं आर्यमन



आर्यमन बिरला एक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं। कई प्रकार के अनुभव के साथ आते हैं, जिसमें उद्यमशीलता, वीसी निवेश शामिल है। वे आदित्य बिड़ला समूह के नए युग के व्यवसायों में प्रवेश में शामिल रहे हैं। आर्यमन समूह के वेंचर कैपिटल फंड और आदित्य बिड़ला वेंचर्स का भी नेतृत्व कर रहे हैं। 


Board of Aditya Birla Fashion and Retail Ananya Birla Aryaman Birla Kumar Mangalam Birla आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल का बोर्ड अनन्या बिड़ला आर्यमन बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला