आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ( Chandrababu Naidu ) अपने प्रदेश में अपने चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गए हैं। दरअसल विधानसभा चुनाव (assembly elections ) के दौरान उन्होंने जनता से वादा किया था कि वो कम कीमतों में अच्छी क्वालिटी की शराब लोगों को देंगे। अब उनका चुनावी वादा पूरा करने का समय आ गया है। बताया जा रहा है कि सीएम नायडू नई शराब नीति (new liquor policy ) लाने जा रहे हैं। जिसमें किसी भी ब्रांड की 180 एमएल की शराब की बोतल सिर्फ 99 रुपए में मिलेगी। नायडू ने शराब की दुकानों के लाइसेंस के लिए नई नीति तैयार की है। जिसमें अब किसी भी व्यक्ति को शराब की दुकान का लाइसेंस मिलेगा। ये लॉट्री के जरिए तय होगा और शराब की दुकानों को सरकारी से प्राइवेट ( government private ) बना दिया जाएगा।
खुलेंगी प्रीमियम दुकानें
आंध्र प्रदेश में शराब के लिए 15 प्रीमियम दुकानें खोलने का टारगेट रखा गया है। सभी प्रीमियम दुकानों को पांच साल का लाइसेंस दिया जाएगा। इसके अलावा, शराब की दुकान चलाने वालों को मुनाफे के तौर पर बिक्री का 20 फीसदी मिलेगा। वहीं आंध्र प्रदेश में नई शराब नीति में लाइसेंस फीस की बात करें तो उसके लिए चार स्लैब बनाए गए हैं। जिसकी फीस करीब 50 लाख रुपए से लेकर 85 लाख रुपए तक रखी गई है। सभी शराब की दुकानों में से 10 फीसदी दुकान आरक्षित रहेंगी।
180 एमएल वाली शराब केवल 99 रुपए में
एनटीआर जिले की कलेक्टर ने बताया है कि 113 लिकर शॉप के लिए 5 हजार 825 आवेदन आए हैं। कुछ रिजर्व कैंडिडेट भी रखे जाएंगे कि अगर कोई सेलेक्टेड कैंडिडेट फॉर्मेलिटी को पूरा नहीं करते हैं तो रिजर्व कैंडिडेट को ठेका दे दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नई शराब नीति के तहत आंध्र प्रदेश में लोग किसी भी ब्रांड की 180 एमएल वाली शराब का पैक सिर्फ 99 रुपए में खरीद सकेंगे।
शराब खरीदने का समय फिक्स
इस नई शराब नीति को शराब की क्वालिटी, क्वांटिटी और अफोर्डेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस लॉट्री सिस्टम से शराब की दुकानों को दो साल का लाइसेंस मिलेगा। लोगों को लाइसेंस पाने के लिए दो लाख रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा और यह रकम रिफंडेबल नहीं होगा।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक