CM चंद्रबाबू की अपील- ज्यादा बच्चे पैदा करें लोग, सरकार देगी सुविधाएं

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.  चंद्रबाबू नायडू बच्चे बढ़ाओ स्कीम लाने जा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को प्रोत्साहित करेगी। साथ ही उन्होंने दक्षिणी राज्यों में गिरती प्रजनन दर पर भी चिंता जताई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu appealed to produce more children
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश में बढ़ती जनसंख्‍या की चिंता के बीच आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्‍यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (CM N. Chandrababu Naidu) का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के लोगों से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने की अपील की है। उन्होंने आंध्र प्रदेश में बुजुर्गों की बढ़ती आबादी पर चिंता जताते हुए प्रदेशवासियों को यह सलाह दी है। दरअसल, आंध्र प्रदेश सरकार पॉपुलेशन मैनेजमेंट को लेकर बना रही है, जिसके तहत अधिक बच्‍चे वाले माता-पिता को ज्यादा सुविधाएं दी जा सकती हैं।

कम बच्चों से चिंता में चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बच्चा बढ़ाओ स्कीम लाने जा रहे हैं।  सीएम नायडू ने प्रदेश में आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में प्रदेश की सरकार पॉपुलेशन मैनेजमेंट की योजना बना रही है। इसको लेकर विधेयक लाने पर विचार किया जा रहा है, जिसमें अधिक बच्चे वाले परिवारों को विशेष सुविधाएं दी जा सकती हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि एक ऐसा कानून लाने पर भी सोच रहे है, जिसके तहत सिर्फ जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं, वही लोग स्थानीय निकाय चुनाव लड़ पाएंगे। 

बढ़ रहे बुजुर्ग, घट रहे युवा

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा कि राज्‍य में उम्रदराज लोगों की आबादी बढ़ रही है, इसका एक कारण यह है कि प्रदेश के युवा विदेशों में जाकर बस जाते हैं, ऐसे में यहां युवाओं की संख्‍या में गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि चीन, जापान जैसे कुछ यूरोपीय देश भी इस बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। दक्षिण भारत में इस तरह की समस्या हो रही है।  
अब इस विषय में गंभीरता से विचार की जरूरत है।

हमने बदल दिया है नियम

सीएम नायडू ने कहा कि एक समय हमने यह नियम बनाया था कि दो से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा नहीं करें, लेकिन अब परिस्थितियां बहुत बदल गई हैं, इसलिए हमने नियम में बदलाव किया है।  अब हम लोगों से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने की अपील कर रहे हैं, ताकि राज्‍य का अस्तित्‍व कायम रहे, और आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहे। वैसे तो हमारे पास 2047 तक डेमोग्राफिक ( किसी भी समूह या आबादी की जनसांख्यिकीय विशेषताओं का अध्ययन) एडवांटेज है।

गिरती प्रजनन दर पर जताई चिंता

सीएम नायडू ने दक्षिणी राज्यों में गिरती प्रजनन दर पर भी चिंता जताई। चंद्रबाबू नायडू ने दक्षिणी ने कहा कि यहां फर्टिलिटी रेट 1.6 प्रतिशत है, वहीं राष्ट्रीय दर 2.1 है, इससे आप स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं, अगर यही स्थिति रही, तो हमारे यहां 2047 तक बुजुर्गों की आबादी काफी ज्यादा हो जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आंध्र प्रदेश Delhi News बच्चे पैदा करें मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जनसंख्या CM Chandrababu Naidu जनसंख्या नियंत्रण 4 बच्चे पैदा करने की सलाह Andhra Pradesh बच्चे दिल्ली न्यूज