पाकिस्तान से अंजू का वीडियो वायरल, बुर्का पहनकर ले रही खाने का मजा, शौहर संग दोस्त भी वीडियो में दिख रहे

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पाकिस्तान से अंजू का वीडियो वायरल, बुर्का पहनकर ले रही खाने का मजा, शौहर संग दोस्त भी वीडियो में दिख रहे

International Desk. राजस्थान से सीधे पाकिस्तान जा पहुंची अलवर की अंजू का पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह अपने शौहर और उसके दोस्तों के साथ दावत का मजा ले रही है। हालांकि अंजू वीडियो में बुर्का पहने हुए है। बता दें कि अलवर के भिवाड़ी की अंजू अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के पास लाहौर चली गई थी, जहां नसरुल्लाह ने अंजू को फातिमा बनाकर निकाह भी कर लिया था। 



खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाला है नसरुल्लाह



बता दें कि अंजू का शौहर नसरुल्लाह पाक के खैबर पख्तूनख्वा इलाके का मूल निवासी है। शेयर किये गए वीडियो में अंजू शौहर के बाजू में बैठकर दावत नोश फरमा रही है। 34 साल की अंजू जो अब फातिमा बन चुकी है उसका जन्म यूपी के बलिया जिले के कैलोर गांव में होना बताया गया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बारबाडोस में भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैच आज से शुरु, भारतीय टीम के पास 13वीं बार वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज जीतने का मौका



  • पिता ने कहा बड़ी गलती की




    अंजू के इस कदम पद उसके पिता ने कहा है कि वह शुरु से ही सनकी स्वभाव की थी। हालांकि वे लंबे समय से उससे संपर्क में नहीं हैं। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा कि वे फिलहाल ग्वालियर के पास टेकनपुर में रह रहे हैं जहां उनसे मिलने अंजू कभी नहीं आई। 



    जिले से बाहर नहीं जा पाएगी अंजू



    अंजू के कथित शौहर नसरूल्लाह ने पाक अधिकारियों को दिए हलफनामे में अंजू को बेगम के तौर पर नहीं बल्कि दोस्त के तौर पर शो किया है। वहीं उसने हलफनामे में यह कहा है कि अंजू कभी भी ऊपरी दीर जिले से बाहर नहीं जाएगी। बता दें कि करीब 4 दिन पहले अलवर की रहने वाली अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की खबरें सुर्खियों में थीं। अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर जयपुर घूमने जाने की बात कहकर घर से गई थी। बाद में उसने वीडियो कॉल कर पति को लाहौर में होने की जानकारी दी थी। 


    नसरुल्लाह ने दोस्तों को दी दावत बुर्के में लंच करती अंजू पाकिस्तान से वायरल हुआ वीडियो अलवर की अंजू Nasrullah gave feast to friends Anju having lunch in burqa video went viral from Pakistan Alwar's Anju
    Advertisment