अन्वी कामदार इंस्टग्राम पर अपनी ट्रैवल से जुड़ी के लिए सुर्खियों में रहती थी। अन्वी को ट्रैवलिंग का शौक था। उसने अपनी इसी जूनून को करियर बना लिया था। प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि रायगढ़ में कुंभे झरने की सुंदरता के कैमरे में कैद करने में अन्वी हादसे का शिकार हो गई। जिसमें उनकी मौत हो गई।
इस्टग्राम पर दो लाख 54 हजार से ज्यादा फॉलोवर
अन्वी कामदार के इस्टग्राम पर दो लाख 54 हजार से अधिक फॉलोवर थे। अन्वी ने सीए की पढ़ाई की हुई थी और कुछ समय तक डिलोइट नाम की कंपनी में जॉब भी की थी। मुंबई में रहने वाली अन्वी कामदार मानसून में कुंभे झरने की शूट करने गई थी।
खाई गिरने से मौत
अन्वी कामदार की रील बनाते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गईं। यह हादसा रायगढ़ के पास कुंभे झरने पर हुआ था। 16 जुलाई को अन्वी अपने दोस्तों के साथ झरने की सैर पर गई थीं।
अन्वी को नहीं बचाया जा सका
स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत खाई में देखना शुरू किया। और एक बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा। तटरक्षक बलों के साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों से अतिरिक्त सहायता मांगी गई लेकिन अन्वी को नहीं बचाया जा सका।