आजकल लाइफस्टाइल बीमारियां बढ़ने के साथ ही लोगों में फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। इसी के चलते भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपोलो हेल्थको लिमिटेड के साथ मिलकर ‘अपोलो एसबीआई कार्ड सेलेक्ट’ लॉन्च किया है।
यह नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड खासतौर पर स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता देने वाले ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। इस कार्ड से ग्राहक अपोलो 24|7 ऐप, अपोलो फॉर्मेसी स्टोर, हेल्थ चेकअप पैकेज, ब्लड टेस्ट और अन्य स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
कार्ड के प्रमुख फायदे
वेलकम बेनिफिट्स और हेल्थकेयर सुविधाएँ
इस कार्ड की इज्वाइनिंग फीस भरने के बाद ग्राहकों को 1500 रुपये मूल्य का अपोलो 24|7 गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, कार्डधारकों को अपोलो सर्किल के हेल्थकेयर बेनिफिट्स भी मिलेंगे, जिसमें प्रायोरिटी एक्सेस, आकर्षक डिस्काउंट और कैशबैक जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
फिटपास प्रो मेंबरशिप
कार्डधारकों को एक रिटेल ट्रांजैक्शन करने के बाद एक साल के लिए फिटपास प्रो (FITPASS PRO) की मेंबरशिप मिलेगी। इस मेंबरशिप से देश भर के 8,100 से अधिक जिम और 4,000 से ज्यादा फिटनेस स्टूडियो तक आसानी से पहुंच प्राप्त होगी।
कॉम्प्लीमेंट्री हेल्थ चेकअप
कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर 50,000 रुपये खर्च करने पर कार्डधारकों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप का लाभ मिलेगा।
इसके बाद भी हर साल के शुरू के 90 दिनों के भीतर 50,000 रुपये खर्च करने पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
रिवॉर्ड प्वाइंट्स
और हेल्थ क्रेडिट्स का बड़ा लाभ
अपोलो 24|7 ऐप और अपोलो फॉर्मेसी स्टोर पर खर्च करने पर कार्डधारक 10% रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमाते हैं, साथ ही 15% तक हेल्थ क्रेडिट्स के रूप में अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। कुल मिलाकर 25% तक का लाभ मिलता है। रिवॉर्ड प्वाइंट्स को हेल्थ क्रेडिट्स में बदला जा सकता है, जिन्हें ऐप या फॉर्मेसी स्टोर्स में रिडीम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
मध्यप्रदेश सरकार लाएगी सीएम केयर योजना, 10 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा
अन्य सुविधाएं
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस: कार्डधारकों को प्रत्येक तिमाही में एक बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज मुफ्त में उपयोग करने की सुविधा मिलेगी।
कॉन्टैक्टलेस पेमेंट: टैप एंड पे तकनीक के माध्यम से कार्ड को स्वाइप किए बिना ही भुगतान किया जा सकता है।
फ्यूल सरचार्ज छूट: पेट्रोल पंपों पर 500 से 4,000 रुपये के फ्यूल खर्च पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़ होगा, जिसमें प्रति बिलिंग साइकिल अधिकतम ₹100 की छूट मिलेगी।