/sootr/media/media_files/2025/09/10/80-2025-09-10-12-00-44.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/10/80-2025-09-10-10-54-28.jpg)
iPhone 17 की लॉन्चिंग
apple new launch: एप्पल का बड़ा इवेंट Awe Dropping 9 सितंबर को हो चुका है। इस बार कंपनी ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया है।
/sootr/media/media_files/2025/09/10/80-2025-09-10-11-20-59.jpg)
iPhone 17
iPhone 17 (apple india) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है, जिसमें 256GB स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.3 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 120Hz का रिफ्रेश रेट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/10/80-2025-09-10-11-24-45.jpg)
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपए है जिसमें 256GB स्टोरेज मिलती है। इसमें 48MP के तीन फ्यूजन रियर कैमरे, 18MP का फ्रंट कैमरा और AI जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/10/80-2025-09-10-11-31-10.jpg)
iPhone 17 Pro Max
iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपए है, जिसमें 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 48MP के तीन फ्यूजन कैमरे और AI-पावर्ड ग्रुप सेल्फी जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/10/80-2025-09-10-11-34-33.jpg)
iPhone Air
Apple का अब तक का सबसे पतला फोन iPhone Air भारत में 1,19,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसमें 6.5 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और A19 Pro चिपसेट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/10/80-2025-09-10-11-39-18.jpg)
17 सीरीज के नए फीचर्स
इस बार Apple ने अपनी पूरी iPhone 17 सीरीज को बेहतर बनाया है। (Apple iPhone Features) इसमें iPhone Air, दमदार A19 चिपसेट और 3 हजार निट्स तक की ब्राइटनेस वाला शानदार डिस्प्ले जैसे कई नए खास फीचर्स दिए गए हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/10/80-2025-09-10-11-42-17.jpg)
iPhone 17 Camera
कैमरे के मामले में भी iPhone 17 सीरीज शानदार है, जिसमें 18MP का फ्रंट कैमरा और AI-पावर्ड फ्यूजन कैमरे दिए गए हैं, जो A19 चिपसेट के साथ मिलकर बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/10/80-2025-09-10-11-50-01.jpg)
iPhone 17 Charging Watt
iPhone 17 (new launches)सीरीज सिर्फ एक नया मॉडल नहीं, बल्कि कई दमदार फीचर्स के साथ आती है, जो सिर्फ 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है और शानदार परफॉर्मेंस देती है।