यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा के आवेदन आज से शुरू, 13 जून से अलग-अलग डेट्स पर होगा एग्जाम, जानिए आवेदन करने के स्‍टेप

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा के आवेदन आज से शुरू, 13 जून से अलग-अलग डेट्स पर होगा एग्जाम, जानिए आवेदन करने के स्‍टेप

NEW DELHI. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज ( 10 मई) से UGC NET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर रहा है। उम्मीदवार इसके लिंक ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा के आवेदन 10 मई से शुरू हो गए है और ये 31 मई शाम 5 बजे तक जारी रहेंगे। उम्मीदवार जल्दी से जल्दी इसकी बेवसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते है। 





चेयरमैन ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी





यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन (UGC) के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने यूजीसी नेट जून एग्‍जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। उन्‍होंने बताया कि यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा के आवेदन 10 मई से शुरू होंगे और 31 मई शाम 5 बजे तक जारी रहेंगे। परीक्षा की तारीख 13 जून 2023 से 22 जून 2023 तक होगी। जूनियर रीसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्‍चररशिप के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट मोड में किया जाएगा। एग्जाम कुल 83 भाषाओं में आयोजित होगा।





यूजीसी नेट 2023 जरूर तारीखें







  • UGC NET 2023 के लिए आवेदन शुरुआत - 10 मई



  • UGC NET 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट- 31 मई


  • UGC NET 2023 की परीक्षा- 13 जून से 22 जून तक






  • रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस







    • ugcnet.nta.nic.in पर जाएं



  • होमपेज पर आवेदन लिंक पर जाएं


  • अपनी जानकारी डालकर रजिस्‍ट्रेशन करें 


  •  लॉगिन कर फॉर्म भरे


  • डॉक्‍यूमेंट्स सब्मिट करें


  • फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट करें




  • यूजीसी नेट जून एग्‍जाम शेड्यूल यूजीसी नेट आवेदन शुरू यूजीसी नेट 2023 यूजीसी नेट ugc net june exam schedule ugc net application start ugc net 2023 ugc net