BHOPAL. एक 26 साल की महिला ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया है कि उसने कथित तौर पर ठाणे में अपनी एसयूवी से उसे कुचलने की कोशिश की। इससे प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट का बेटा अश्वजीत गायकवाड़ हैं। पीड़िता प्रिया उमेंद्र सिंह, एक पेशेवर ब्यूटीशियन हैं। प्रिया ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपनी बात सबके सामने रखी।
प्रेमिका ने जान से मारने की कोशिश
बता दें कि ये मामला 11 दिसंबर का है। पुलिस ने आरोपी अश्वजीत और उसेक दो दोस्तों के खिलाफ कई धाराओं के तहत कासरवडवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मुझे न्याय चाहिए। दोषी अश्वजीत अनिल कुमार गायकवाड़, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ का बेटा है प्रिया ने पोस्ट में अश्वजीत के दोस्तों, रोमिल पाटील, प्रसाद पाटील और सागर शेल्के, जो सभी ठाणे निवासी हैं, के अलावा अपने प्रेमी के ड्राइवर-सह-अंगरक्षक, शिवा का भी नाम लिया। प्रिया ने लिखा है, 'मेरे प्रेमी ने मुझ पर अपनी कार चढ़ा दी और मुझे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया।'
पीड़िता हुई गंभीर रूप से घायल
पुलिस का कहना है कि ये घटना घोडबंदर रोड पर एक होटल के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। यहां प्रेमिका अश्वजीत गायकवाड़ से मिलने पहुंची थी। वहीं पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बाद में, जब पीड़िता कार से उतरकर जाने लगी, तो वाहन चला रहे व्यक्ति ने उसे कुचलने की कोशिश की, जिसके कारण वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है। पुलिस लगातार मामले के जांच में जुटी हुई है।