जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना ने नाकाम की आतंकी घुसपैठ, एक आतंकी ढेर, कैमरे में 3 आतंकी शव ले जाते नजर आए

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना ने नाकाम की आतंकी घुसपैठ, एक आतंकी ढेर, कैमरे में 3 आतंकी शव ले जाते नजर आए

SRINAGAR. जम्मू-कश्मीर में अखनूर के खौर में सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया। एक आतंकी को जवानों ने ढेर कर दिया। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी।

कैमरे में बॉडी ले जाते नजर आए 3 आतंकी

सेना के निगरानी कैमरे में 4 आतंकी नजर आए थे। सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। इसके बाद 3 आतंकी बॉडी को घसीटते हुए इंटरनेशनल बॉर्डर के पार ले गए। एक अधिकारी ने ये फुटेज जारी किया।

21 दिसंबर को सेना के काफिले पर हुआ था हमला

21 दिसंबर को पुंछ और राजौरी के बीच डेरा की गली में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हुए थे। 2 जवानों की हालत गंभीर है। टेरर ग्रुप पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से जवानों पर हमला किया था।

अखनूर में आतंकी घुसपैठ नाकाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढेर White Knight Corps terrorist infiltration foiled in Akhnoor Terrorists killed in Jammu and Kashmir व्हाइट नाइट कॉर्प्स