कश्मीर के कुलगाम से सेना के जवान का अपहरण, जावेद छुट्टियों में घर आया था, कार में मिले खून के कतरे, मां ने लगाई आतंकियों से गुहार

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कश्मीर के कुलगाम से सेना के जवान का अपहरण, जावेद छुट्टियों में घर आया था, कार में मिले खून के कतरे, मां ने लगाई आतंकियों से गुहार

NEW DELHI. कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक सैनिक को अगवा कर लिया है। जावेद अहमद नाम के इस जवान को शनिवार (29 जुलाई) रात करीब आठ बजे उसकी कार से किडनैप किया गया। कार में मिले खून के निशानों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं 25 साल के जावेद अहमद की मां ने आतंकवादियों से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई है। जावेद छुट्टियों पर अपने घर कुलगाम आया हुआ था। इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई।



लावारिश हालत में मिली कार में खून के निशान



भारतीय सेना के जवान जावेद अहमद की पोस्टिंग लेह में है और कुछ दिनों के लिए छुट्टियां मानने के लिए कुलगाम स्थित घर आया हुआ था। शनिवार की रात जावेद कार से बाहर निकला था। उसके बाद से नहीं लौटा है। कार लावारिश हालत में मिली है। बताते हैं कार में खून के निशान मिले हैं। जिससे सैनिक के परिजन चिंतित हैं।



ये भी पढ़ें...



ISRO की एक और बड़ी सफलता, लॉन्च किए सिंगापुर के 7 सैटेलाइट, PSLV-C56 रॉकेट से की गई लॉन्चिंग



मां ने की आतंकियों से अपील- माफ कर दो, वह नौकरी भी छोड़ देगा



मामले पर मिली जानकारी के अनुसार, जवान जावेद के कार में खून के धब्बे मिले हैं, जिसके आधार पर उसकी हत्या की आशंका भी अब जताई जा रही है। इस बीच, इस लापता सैनिक की रोती बिलखती मां ने अपने बेटे को रिहा करने के लिए आतंकियों से अपील करते हुए कहा है कि, “अगर उसने कोई गलती की है तो मैं माफी मांगती हूं। मेरे बेटे को रिहा कर दो। वह नौकरी भी छोड़ देगा, बस उसे माफ कर दो और घर भेज दो।” 


National News नेशनल न्यूज Soldier kidnapped from Kulgam in Kashmir terrorists kidnap jawan kidnap jawan's mother pleads search operation कश्मीर के कुलगाम से सैनिक का अपहरण आतंकियों ने किया जवान का किडनैप किडनैप जवान की मां की गुहार सर्च ऑपरेशन