दिल्ली एमसीडी नतीजों के एक दिन पहले केजरीवाल बोले- लोग कह रहे थे बीजेपी का गढ़ है, लोगों का आप पर भरोसा दिखा, कल तक इंतजार करें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली एमसीडी नतीजों के एक दिन पहले केजरीवाल बोले- लोग कह रहे थे बीजेपी का गढ़ है, लोगों का आप पर भरोसा दिखा, कल तक इंतजार करें

NEW Delhi. दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के लिए खुश होने का वक्त है। 5 दिसंबर को आए एग्जिट पोल्स में दिल्ली एमसीडी में आप की भारी जीत का अनुमान जताया गया है। अब 6 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी के एग्जिट पोल पर कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। कल मैं एग्जिट पोल के नतीजे देख रहा था जनता ने आम आदमी पार्टी पर फिर से भरोसा जताया है।



केजरीवाल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं ऐसे ही नतीजे आएंगे और कल के लिए इंतजार करते हैं। नतीजे पॉजिटिव है, नई पार्टी है और नई पार्टी ने एंट्री की है वह लोग कह रहे थे कि बीजेपी इन लोगों का गढ़ है, तो ऐसे में अगर 15 से 20 परसेंट वोट शेयर पहली बार में कोई पार्टी ले जाए तो बड़ी बात है।



जी मीडिया-BARC के सर्वे ने आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत दिखाईष AAP को 134-146 के बीच वार्ड मिलने का अनुमान जताया। टाइम्स नाउ-ईटीजी ने 146 से 156 वार्ड आप को दिए। इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था।



केजरीवाल बोले- दिल्ली की जनता बहुत जोर से बोली, बीजेपी ने चैनलों पर दिन-रात प्रचार किया



केजरीवाल बोले- संदेश साफ है कि बीजेपी इसी तरह से झूठे आरोप लगाने में लगी रही कि केजरीवाल के मंत्री बेईमान हैं, मनीष सिसोदिया ने घोटाला कर दिया। दिल्ली की जनता ने बहुत जोर से बोला है कि केजरीवाल ईमानदार है, काम करता है। इस तरह के किसी आरोप पर दिल्ली की जनता ने भरोसा नहीं किया। दिल्ली की जनता कह रही है कि शराब घोटाले की जो कहानी बीजेपी ने सुनाई थी, वह झूठी थी। बीजेपी ने नगर निगम के चुनाव में 7-8 मुख्यमंत्री लगाए, केंद्रीय मंत्री लगाए और 27 चैनलों पर दिन-रात झूठा प्रचार किया। इतने बड़े देश में 10 साल में एक पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा रही है और वह भी उस गुजरात से पा रही है, जिसके बारे में कहा जाता है बीजेपी का अभेद्य किला है। आप गुजरात में ना सिर्फ धमाकेदार एंट्री कर रही है, बल्कि गुजरात कह रहा है कि आप अब नेशनल पार्टी है। हमारे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि गुजरात के लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है।


Delhi MCD Election News Delhi MCD Election 2022 दिल्ली एमसीडी इलेक्शन न्यूज एग्जिट पोल्स में आप की जीत एमसीडी इलेक्शन पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली एमसीडी इलेक्शन एग्जिट पोल्स दिल्ली एमसीडी इलेक्शन 2022 Exit Polls Assumes AAP Victory Arvind Kejriwal on MCD Election Delhi MCD Election Exit polls