/sootr/media/media_files/2025/09/29/asia-cup-2025-final-2025-09-29-00-04-00.jpg)
Photograph: (thesootr)
DUBAI:एशिया कप 2025 में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
भारत को 147 रन का लक्ष्य था, जो उसने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल किया। तिलक वर्मा की नाबाद 69 रन की पारी ने भारतीय टीम को जीत दिलाई। रिंकू सिंह ने मैच के आखिरी ओवर में चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप में अपनी सफलता की हैट्रिक पूरी की और रिकॉर्ड नौवीं बार इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया।
अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस (0) को आउट किया। फखर जमान का विकेट वरुण को मिला, जिन्होंने उन्हें 35 गेंदों पर 46 रन बनाने के बाद आउट किया। अक्षर ने हुसैन तलत (1) को संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को कुलदीप यादव ने आउट किया, और कुलदीप ने शाहीन शाह अफरीदी का भी विकेट लिया।
फाइनल में भारत-पाक के रिकॉर्ड
मल्टी नेशन्स टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक पांच फाइनल हुए हैं। इनमें पाकिस्तान ने तीन मैच जीते हैं और भारत दो में विजयी रहा। भारत इस स्कोर को बराबर करना चाहेगा। अगर भारत एशिया कप जीतता है तो पाकिस्तान के खिलाफ पिछली फाइनल हार की टीस भी कम होगी।
One #Final step towards 🏆
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
Let's do it #TeamIndia 🇮🇳
🏟️ Dubai International Stadium
⏰ 08.00 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI App#AsiaCup2025pic.twitter.com/kn0jftmJZz
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान : साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रउफ।
पाकिस्तान के नौ विकेट गिरे
पाकिस्तान ने 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। मोहम्मद नवाज क्रीज पर हैं। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, जिनमें उनके चौथे ओवर में 3 विकेट शामिल हैं। इससे पहले साहिबजादा फरहान 38 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सईम अयूब का विकेट लिया।