कोच्चि में अब पानी पर चलेगी एशिया की सबसे पहली वाटर मेट्रो, प्रोजेक्ट में लगे 1136 करोड़, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
कोच्चि में अब पानी पर चलेगी एशिया की सबसे पहली वाटर मेट्रो, प्रोजेक्ट में लगे 1136 करोड़, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

KOCHI. पटरी पर दौड़ने वाली मेट्रो के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन अब मेट्रो पानी पर भी दौड़गी। देश को जल्द पहली वाटर मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। कोच्चि में शुरू होने वाली मेट्रो एशिया की सबसे पहली वाटर मेट्रो है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन करने वाले हैं। पोर्ट सिटी कोच्चि में वाटर मेट्रो सर्विस को 1136 करोड़ करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कोच्चि सिटी से आसपास के 10 आइलैंड्स को जोड़ा जाएगा। 



publive-image



11 जिलों को कवर करेगी वाटर मेट्रो



यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जैसे 11 जिलों को कवर करेगी। वहीं कोच्चि वाटर मेट्रो के अलावा प्रधानमंत्री डिंडीगुल-पलानी-पलक्कड़ सेक्शन का रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का उद्घाटन भी करेंगे। PM मोदी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला भी रखेंगे।




— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) April 22, 2023



केरल के सीएम ने बताया राज्य का 'ड्रीम प्रोजेक्ट'



केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोच्चि वाटर मेट्रो को राज्य का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' बताया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि साउदर्न स्टेट्स के ट्रांसपोर्ट एंड टूरिज्म सेक्टर्स के लिए अच्छा समय आने वाला है। उन्होंने लिखा, 'वर्ल्ड क्लास कोच्चि वाटर मेट्रो अपनी जर्नी के लिए तैयार है। यह कोच्चि में और उसके आसपास के 10 आइलैंड्स को जोड़ने वाला केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं, जिसकी लागत 1,136.83 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को गवर्नमेंट ऑफ केरल (GoK) और KfW ने फंड किया है।' KfW एक जर्मन फंडिंग एजेंसी है।



ये खबर भी पढ़ें...






'कोच्चि-1' कार्ड का यूज करके हो सकती है यात्रा



इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में जल्द ही हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल्स से व्याटिला-कक्कनाड टर्मिनल्स तक सर्विस शुरू की जाएगी। यात्री 'कोच्चि-1' कार्ड का यूज करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा वे डिजिटल तरीके से टिकट बुक भी कर सकते हैं।

 


पीएम मोदी PM Modi First water metro water metro 1136 crore project Asia's first water metro सबसे पहली वाटर मेट्रो वाटर मेट्रो 1136 करोड़ का प्रोजेक्ट एशिया की पहली वाटर मेट्रो