कांग्रेस के रामलला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर असम के सीएम का बयान, बोले- पाप धोने का मौका गंवाया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कांग्रेस के रामलला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर असम के सीएम का बयान, बोले- पाप धोने का मौका गंवाया

GUWAHATI. कांग्रेस के राम मंदिर के प्राण प्रातिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने पर असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने पाप धोने का सुनहरा मौका गंवा दिया है। कांग्रेस ने हिंदू धर्म और हिंदुस्तानी सभ्यता के खिलाफ जितने पाप किए हैं, उनमें से कुछ पाप मिटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें मौका दिया था, लेकिन कांग्रेस इसका लाभ नहीं उठा सकी।

सरमा बोले- नेहरू ने शुरू की थी परंपरा

असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने आज जो किया है, उस परंपरा को पंडित नेहरू ने शुरू किया था। 72 साल पहले पंडित नेहरू ने सोमनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया था। आज उनके वंशज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर रहे हैं। मुझे तो लगता है कि कांग्रेस को इस कार्यक्रम का न्योता दिया ही नहीं जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें न्योता मिला और उन्होंने फिर गलत फैसला लिया। इसके लिए मुझे उन पर तरस आता है।

हिमंता ने किया पोस्ट

Screenshot 2024-01-12 003006.png

सीएम हिमंता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया कि राहुल ने 2005 में अफगानिस्तान में बाबर की दरगाह का दौरा किया था। उन्हें मिलाकर गांधी परिवार की 3 पीढ़ियां बाबर की दरगाह जा चुकी हैं। तो उन्हें रामलला से इतनी नफरत क्यों है ? आप हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों करते हैं ?

बीजेपी ने पोस्टर जारी करके साधा निशाना

Screenshot 2024-01-12 003107.png

बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करके अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकराने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें प्रमुख विपक्षी नेताओं की तस्वीर है और लिखा है कि पहचानिए राम मंदिर के न्योते को ठुकराने वाले चेहरे... सनातन विरोधी इंडी गठबंधन।

राम मंदिर RAM MANDIR राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा Congress rejected the invitation Ram Mandir Pran Pratistha Assam CM Himanta Biswa Sarma कांग्रेस ने निमंत्रण ठुकराया असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा