मेघालय-नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, दोनों राज्यों में कुल 559 कैंडिडेट, नगालैंड को मिल सकती है पहली महिला विधायक

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मेघालय-नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, दोनों राज्यों में कुल 559 कैंडिडेट, नगालैंड को मिल सकती है पहली महिला विधायक

SHILONG/KOHIMA. पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में आज (27 फरवरी को) विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन इस बार मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोनों ही राज्यों में 40 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नतीजे 2 मार्च को आएंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के केंद्रीय सुरक्षा बल, नगालैंड पुलिस समेत विभिन्न बलों को तैनात किया गया है। मेघालय में बीजेपी एनपीपी के साथ गठबंधन में थी, जबकि नगालैंड में एनडीपीपी के साथ गठबंधन कर सत्ता में थी।



मेघालय में 36 महिलाओं समेत 375 कैंडिडेट



इस बार मेघालय में 375 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 36 महिलाएं हैं। पिछली सरकार में बीजेपी एनपीपी के साथ गठबंधन में सरकार में थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने यहां पर अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। यहां पर विधानसभा की 60 सीटें हैं, लेकिन एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस बार 59 सीटों पर मतदान होगा। राज्य में कुल 21 लाख 61 हजार 729 मतदाता हैं। प्रदेश में पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स 81 हजार 443 हैं।



publive-image



मेघालय में प्रमुख चेहरे




  • मुख्यमंत्री और एनपीपी अध्यक्ष कोरनाड संगमा


  • तृणमूल कांग्रेस के मुकुल संगमा

  • कांग्रेस अध्यक्ष विंसेंट पाला

  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी



  • नगालैंड में 4 महिलाओं सहित 183 उम्मीदवार



    नगालैंड में 13 लाख से ज्यादा वोटर्स 4 महिला उम्मीदवार समेत कुल 183 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां कुल 60 सीटें हैं, लेकिन इस बार 59 पर मतदान हो रहे हैं। बीजेपी के एक प्रत्याशी जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध चुने गए हैं। इस बार नगालैंड में चार महिला सदस्यों सहित कुल 183 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगालैंड के पुलिस महानिदेशक रुपिन शर्मा ने कहा कि नगालैंड की सीमाओं को सील कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 305 कंपनियों और नगालैंड पुलिस की 15 बटालियनों को भी तैनात किया गया है।



    नगालैंड को मिल सकती है पहली महिला विधायक



    नगालैंड को राज्य बने हुए करीब 60 साल होने को हैं, लेकिन राज्य में आज तक महिला विधायक नहीं हैं। इस बार बीजेपी ने एक, एनडीपीपी ने दो और कांग्रेस ने एक महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। इस बार सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या कोई महिला विधायक बन पाएगी या फिर पांच साल तक इंतजार करना पड़ेगा।


    Election News Election in North East Nagaland Meghalaya Voting BJP Congress Campaign पूर्वोत्तर में चुनाव नगालैंड मेघालय में वोटिंग बीजेपी कांग्रेस प्रचार चुनाव न्यूज