विधानसभा चुनाव 2024 : अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, 60 में से 46 सीटों पर कब्जा, सिक्किम में SKM ने मारी बाजी

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में आज यानी 2 जून को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए। इन नतीजों में सिक्किम में बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुला।हालांकि अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 46 सीट जीतकर नया रिकार्ड बनाया, वहीं कांग्रेस को केवल एक सीट मिली...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Copy of STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-02T160024.279.jpg

अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। मतगणना सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी। यहां कुल 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ है। मतगणना शुरू होने के बाद से ही बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। बीजेपी ने 46 सीटों पर कब्जा कर लिया हैं। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 1, अन्य के खाते में 8 तथा एनपीपी के खाते में 5 सीटें गई हैं। वहीं सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को वोटों की गिनती हुई। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापसी की है। पार्टी के चीफ और राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग निर्वाचन क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव लड़ थे और वह दोनों ही सीटों से जीत गए हैं। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने राज्य की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर जीत दर्ज की है। लेकिन SKM की इस आंधी एक विपक्षी उम्मीदवार ऐसा भी रहा जिसने डटकर मुकाबला किया और जीत भी दर्ज ।

अरुणाचल में भाजपा 35 सीटों पर आगे

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने 35 सीटों पर बढ़त बना ली है। पार्टी यहां 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। नेशनल पीपुल्स पार्टी 6, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल 3, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 3, कांग्रेस 1 और निर्दलीय 2 सीट पर आगे हैं।

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा भारी बहुमत

सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना रविवार सुबह से जारी है । सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना सुबह छह बजे से शुरू हुई। 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद है और विपक्षी एसडीएफ उसे सत्ता से बेदखल करना चाहती है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

  • Jun 02, 2024 13:17 IST
    SKM की प्रचंड जीत, 32 में 31 सीटों पर किया कब्जा 

    सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना रविवार सुबह शुरू हो गई है। सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना सुबह छह बजे से शुरू हुई। 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद है और विपक्षी एसडीएफ उसे सत्ता से बेदखल करना चाहती है।



  • Jun 02, 2024 11:14 IST
    अरुणाचल में बीजेपी 43 सीटों पर आगे

    अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता आगे चल रहे हैं। वीआईपी सीटों पर बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है। अभी तक 60 में से 58 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें से बीजेपी 43 सीटों पर आगे है जबकि एनपीपी 6 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 



विधानसभा चुनाव Sikkim अरुणाचल प्रदेश सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा