Assembly elections :  अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र में 13 मई को वोटिंग, ओडिशा में 4 चरण

लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी election Commission ने कर दी है। अलग-अलग चरण में होने वाले इन चुनावों का परिणाम 4 जून को ही आएगा।

author-image
Marut raj
New Update
Assembly elections Voting in Arunachal and Sikkim on April 19  Andhra on May 13  4 phases in Odisha द सूत्र the sootr

भोपाल. लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ( election Commission ) ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव ( Assembly elections )  की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है।  अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में एक ही चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में 13 मई को एक ही चरण में वोटिंग होगी। इसके अलावा ओडिशा में चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को वोट डाले जाएंगे।

उपचुनाव भी इसी के साथ

 गुजरात की 5, यूपी की 4, हरियाणा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु की 1-1 विधानसभा सहित 26 सीटों पर उपचुनाव भी लोकसभा के साथ ही कराए जाएंगे। 

सभी राज्यों में काउंटिंग लोकसभा चुनावों की काउंटिंग के साथ 4 जून को होगी।

लोकसभा चुनाव Election Commission Assembly Elections विधानसभा चुनाव उपचुनाव